Robbery accused arrested from Maharashtra : उमरिया पुलिस को जिला मुख्यालय उमरिया में बीते 2 माह पूर्व हुई एक लाख की लूट के मामले में बड़ी सफलता मिली है,लूट की यह घटना जिला मुख्यालय उमरिया के विनोवा मार्ग पर पर हुई थी,पीड़ित व्यापारी अपने निजी काम के संबंध में अपने बैंक खाते से एक लाख रुपये निकालकर बीच मार्केट से होकर अपने घर की ओर जा रहा था, उसी दौरान दो आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गये थे, जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं कोतवाली में दर्ज कराई गई थी।
यह भी पढ़ें : लोकायुक्त कार्यवाही : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मेडिकल ऑफिसर 2000 की रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार
लूट की इस वारदात को संज्ञान में लेते हुये कोतवाली पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू करते हुए मामले में जाँच कार्यवाही की जा रही थी। वहीँ-इस पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, विगत दिनों आरोपियों के द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था, जहाँ-इस मामले में टीम गठित कर आरोपियों कि पता तलाश शुरू की गई एवं आज दो आरोपियों को महाराष्ट्र से उमरिया लाया गया है,और पूछताछ के बाद शिनाख्ती करते हुये आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें :
सेप्टिक टैंक में गिरकर मासूम की दर्दनाक मौत उठी कार्यवाही की माँग
सुपरवाइजर ने पकड़ी बिजली चोरी FIR दर्ज कराने का भय दिखा कर किया दुष्कर्म