दबंगों ने ASI का कर लिया अपहरण फसे पुलिस की नाकेबंदी में स्कॉर्पियो छोड़ हुए फरार

   

अपराधियों ने देर रात को पुलिस के एक एएसआई का अपहरण कर लिया और मुरैना की तरफ लेकर भागे। धौलपुर पुलिस ने पीछा किया तो एएसआई को बाबा देवपुरी पर छोड़ दिया और मुरैना की तरफ भाग आए। मुरैना जिले की धौलपुर पुलिस ने रात को ही उस स्कार्पियो गाड़ी को जब्त कर लिया है जिससे एएसआई का अपहरण किया था। आरोपियों में दो अपराधी मुरैना के शामिल बताए गए हैं।

यह भी पढ़ें : दो ट्रकों की भिडंत में स्टेयरिंग में फसा ड्राईवर हुई मौत वही झाड़ियों में छिपी बाघिन ने लकड़हारे पर किया हमला

मामला शांत कराने पहुचे थे ASI

घटनाक्रम के अनुसार देर रात को महारा पुर चौराहे के पास धौलपुर में कुछ लोगों में झगड़ा हुआ था इस दौरान स्कॉर्पियो से कुछ बदमाश एक व्यक्ति को गाड़ी में डालकर ले जा रहे थे। इसी दौरान सदर थाना धौलपुर के एएसआई रविंद्र सिंह अपनी निजी गाड़ी से अपने एक साथी के साथ घर जा रहे थे। जैसे ही उन्हें अपहरण की सूचना मिली तो उन्होंने स्कार्पियो सवार बदमाशों का पीछा किया। जिस पर वाटर वर्क्स चौराहा हाईवे धौलपुर के पास से बदमाश ने एएसआई रविंद्र सिंह की मारपीट की, उसकी निजी कार में तोड़फोड़ कर उनका अपहरण कर स्कार्पियो गाड़ी में डालकर मुरैना की तरफ भागे। सूचना मिलने पर सीओ सिटी सुरेश सांखला ने टीम के साथ बदमाशों का पीछा किया। जिस पर दबाव में आकर बदमाश मुरैना जिले के बाबा देवपुरी मंदिर के पास बदमाश एएसआई को छोड़कर भाग गए। वहीं पीछा करके पुलिस ने

 यह भी पढ़ें : Bank Holidays in September 2023: 16 दिन सितंबर में बैंक रहेंगे बंद RBI ने जारी की लिस्ट देखिए पूरी सूची

बदमाशों की गाड़ी को मुरैना से जब्त कर लिया है

 तथा धौलपुर पुलिस ने एएसआई की रिपोर्ट पर निहालगंज थाना धौलपुर में मुकदमा दर्ज किया है। थाने के प्रधान आरक्षक जीतू मीणा ने बताया कि इस मामले में नीरज मावई निवासी मुरैना, छोटू मावई निवासी मुरैना एवं जयकेश कंषाना, भूरी कंषाना निवासी अशोक बिहार कॉलोनी वाटर बॉक्स धौलपुर सहित 6-7 अन्य के खिलाफ अपहरण सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

यह भी पढ़ें : CM शिवराज के ऐलान के 24 घंटे के अंदर पांढुर्णा को जिला बनाने नोटिफिकेशन जारी ऐसा होगा MP का पहला मराठी जिला

Exit mobile version