क्राइममध्य प्रदेशस्टेट न्यूज

जुआ के फड़ पर पुलिस ने की रेड कार्यवाही पकड़े गए ये 11 जुआरी

    RNVLive
  • उमरिया_पुलिस ने नौरोजाबाद क्षेत्रान्तर्गत जुआ के फड पर की रेड कार्यवाही
  • कार्यवाही में ग्राम मुंडा में तालाब किनारे जुआ खेल रहे 11 जुआरियों का पकड़ा गया
  • आरोपियो से 30,100/- रूपये नगदी, 04 मोटर सायकल, 05 मोबाइल कुल मसरूका कीमती 2,82,600/- रूपये जप्त

यह भी पढ़ें : Raksha Bandhan 2023 : 30 और 31 अगस्त के बीच कन्फ्यूजन हुआ खत्म पंडितजी ने बताया ये सही मुहूर्त

कार्यवाही का विवरणः- पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू द्वारा जिले में अवैध गतिविधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाने हेतु ठोस कार्यवाही करने के दिये गये निर्देश के पालन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया व अनु. अधि. पुलिस पाली के मार्गदर्शन में नौरोजाबाद पुलिस द्वारा मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम मुंडा में तालाब के किनारे रेड कार्यवाही कर 11 जुआरियों को जुआ खेलते हुये पकड़ा गया । आरोपियो से 30100/- रूपये नगदी, 04 मोटर सायकल, 05 मोबाइल कुल मसरूका कीमती 2,82,600/- रूपये जप्त आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 362 /23 धारा 13 पब्लिक गेब्लिंग एक्ट के तहत प्रकरम कायम किया जाकर विधिसंगत कार्यवाही की गई ।

यह भी पढ़ें : नर्मदा एक्सप्रेस सहित दर्जनों ट्रेनें एक सप्ताह तक रहेंगी रद्द बताया गया ये बड़ा कारण

नाम पता आरोपीः-

  • संजीव सोनी उम्र 48 साल निवासी ग्राम खेरटा जिला कटनी
  • शिवराज यादव उम्र 23 साल निवासी ग्राम भरौल जिला उमरिया
  • गुड्डू रजक उम्र 41 साल निवासी ग्राम जरहा,
  • नारायण सिंह राठौर 28 साल निवासी ग्राम जरहा,
  • बाबू उर्फ समशीर 47 साल निवासी चंदिया,
  • अनुराग असाटी 25 साल निवासी ग्राम भरौला,
  • मुन्नू चौधरी 35 साल निवासी ग्राम जरहा,
  • वीरेन्द्र द्विवेदी 40 साल निवासी ग्राम मझगवां चंदिया,
  • अखिलेश गुप्ता 35 साल निवासी ग्राम जरहा,
  • प्रभाकर सिंह 23 साल निवासी लालपुर उमरिया,
  • निलेश चौधरी उम्र 20 साल निवासी निवासी लालपुर उमरिया ।

यह भी पढ़ें : मृत महिला को पुनः जिन्दा करने की जिद पर गाँव के तथाकथित पंडा को गाँववालों ने मार-मार कर किया अधमरा

महत्वपूर्ण भूमिका:- संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी नौरोजाबाद निरी. श्रीमति अरूणा द्विवेदी , उनि भूपेन्द्र पंत, सउनि दिनेश तिवारी, प्र.आर. मोहित सिंह, प्र.आर. राजेश दुबे, आर. देवेन्द्र ठाकुर, आर. कनक पाण्डेय, आर, बृजेश यादव एवं सायबर सेल से संदीप सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।

Sanjay Vishwakarma

संजय विश्वकर्मा (Sanjay Vishwakarma) 41 वर्ष के हैं। वर्तमान में देश के जाने माने मीडिया संस्थान में सेवा दे रहे हैं। उनसे servicesinsight@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है। वह वाइल्ड लाइफ,बिजनेस और पॉलिटिकल में लम्बे दशकों का अनुभव रखते हैं। वह उमरिया, मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने Dr. C.V. Raman University जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में BJMC की डिग्री ली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker