तीन दिन से लापता युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव डैम में मिला है। पूरी घटना उमरिया जिले के नौरोजाबाद थानान्तर्गत ग्राम घुलघुली से लगे धनवाही डैम की बताई जा रही है. घटना की जानकारी नौरोजाबाद पुलिस घटना स्थल पर पहुची है और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है.

यह भी पढ़ें : सितंबर में बिजली का बिल आएगा जीरो शिवराज कैबिनेट में हुए ये 6 बड़े फैसले
घर से दूर रहकर करता था होटल में काम
मिली जानकरी के अनुसार मृतक विजय पिता संतराम बर्मन उम्र 23 वर्ष निवासी सेहरा टोला अपने फूफा के घर ग्राम घुलघुली में रहता था,यही फूफा के लड़के मुकेश बर्मन के साथ घुलघुली चौराहे में होटल में काम करता था,मंगलवार की सुबह घर पर बिना बताए लापता हो गया था,जिसके बाद से ही मृत युवक की तलाश में गांव एवं सगे सम्बन्धियों के यहाँ परिजनों के द्वारा पूछताछ कर रहे थे,परन्तु कही पता न चलने पर बुधवार को गुमशुदगी की शिकायत नौरोजाबाद थाने में दर्ज कराई गई थी.
यह भी पढ़ें : विधायक ने भाजपा से दिया इस्तीफा लगाए ये 6 बड़े आरोप
इस मामले में लापता युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई है,फिलहाल यह पुलिस की विवेचना के बाद ही पता चल पाएगा. घटना की जानकरी के बाद परिजन शोक संतृप्त है.

यह भी पढ़ें : Guru Vakri 2023: गुरु गृह के रक्षाबंधन के बाद वक्री होने पर इन 4 राशि वालो का आएगा कठिन समय