25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

थाना पाली के 04 स्थायी वारंटी हुए गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक महोदय निवेदिता नायडू के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय प्रतिपाल महोबिया के मार्गदर्शन, थाना प्रभारी महोदय एम एल मरावी  थाना पाली के कुशल नेतृत्व में, स्थायी वारंट तामील अभियान दौरान थाना पाली की उपनिरीक्षक सरिता ठाकुर,स उनि ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

पुलिस अधीक्षक महोदय निवेदिता नायडू के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय प्रतिपाल महोबिया के मार्गदर्शन, थाना प्रभारी महोदय एम एल मरावी  थाना पाली के कुशल नेतृत्व में, स्थायी वारंट तामील अभियान दौरान थाना पाली की उपनिरीक्षक सरिता ठाकुर,स उनि राम सिंह, प्रधान आरक्षक महेश साहू227, प्रधान आरक्षक 236 कमलेश अहिरवार के द्वारा चार फरार स्थायी वारंटियो को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें : SBI PO 2023 Notification Out: 2000 प्रोबेशनरी अधिकारियों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, देखें पूरी डिटेल

  1. प्रकरण क्रमांक 154/17 धारा -294,323,506,341,327,324 भादवि की स्थायी वारंटी शांति अगरिया पति अनिल बर्मन उम्र 45 वर्ष निवासी बरहाई थाना पाली
  2. प्रकरण क्रमांक 130/17 धारा 341 294 323 506 भादवि के स्थाई वारंटी राजकुमार उर्फ जगदीश रैदास निवासी ग्राम बेली थाना पाली
  3. प्रकरण क्रमांक 406/ 16 धारा 457 ,380 भादवि के आरोपी अजय सिंह पिता पदम सिंह परस्ते उम्र 26 साल निवासी पटपरा थाना नौरोजाबाद
  4. प्रकरण क्रमांक 183/17 धारा 294, 323, 506 भादवि के स्थाई वारंटी आरोपी राजेश बैगा पिता चाकोवा बैगा उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम वार्ड नंबर 4 खलौद थाना पाली

यह भी पढ़ें : Offline UPI Payment : बिना इन्टरनेट के आप कर सकते हैं यूपीआई से भुगतान 10 स्टेप में जाने ऑफलाइन पेमेंट करने का तरीका

चारो फरार स्थायी वारंटियो कड़ी मेहनत से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।वारंटीयो की गिरफ़्तारी में प्रधान आरक्षक 227महेश साहू की सराहनीय भूमिका रही।

यह भी पढ़ें : इतनी कम कीमत में Realme C51 में मिलेंगे iPhone जैसे ये फीचर्स जानिए कब से होगी सेल सुरु

error: NWSERVICES Content is protected !!