बेटी की जिद को पूरी न कर पाने पर पिता ने बेटे को ही मौत के लिए सुला दिया सागर के बण्डा थाना अंतर्गत ग्राम कांटी में निरपत लोधी ने अपने 12 वर्षीय बालक यशवंत लोधी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी ।
हत्या कर हुआ फरार
हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गया घटना की जानकारी लगने पर बण्डा थाना प्रभारी नसीर फारुकी अपनी पुलिस स्टाफ के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और सागर से एफएसएल टीम को बुलाया।
बेटे ने माँगी थी सायकिल
एफएसएल टीम ने घटना स्थल का मुआयना किया परिजनों के बताए अनुसार 12 वर्षीय पुत्र ने अपने पिता से साइकिल लाने की जिद की थी पिता के पास पैसे न होने के कारण अपने पुत्र की जिद पूरी न कर पाने के कारण कमरे में ले जाकर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी ।
शीघ्र होगी गिरफ्तारी
बण्डा थाना प्रभारी नासिर अहमद फारुखी ने जानकारी देते हुए बताया कि हत्या के बाद पिता फरार है और गांव के आसपास और अन्य क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात है शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।