Umaria Crime : तीज त्योहारों में महिलाएं मेहदी लगाकर अपनी खुशी का इजहार करती हैं। और एक दूसरे के हाथों में मेहदी लगाती है लेकिन एमपी के उमरिया जिले के करकेली जनपद के वार्ड नम्बर 10 की जनपद सदस्य की प्रताड़ना से तंग आकर नवविवाहिता ने मरने से पहले अपने हाथों में मेहंदी लगाई और उसी मेहंदी से कागज और पत्तों में सुसाइड नोट लिखकर फाँसी के फंदे में झूल गई।
देखिए वीडियो
कौन है मृतिका
दरअसल कटनी जिले के ग्राम आमाझाल ब्लॉक ढीमरखेड़ा निवासी दम्मू भूमिया की 4 संतानों में सबसे बड़ा लड़का बसंत के बाद तीन पुत्रियों में तीसरे और चौथे नम्बर की बेटियों की शादी उमरिया जिले के चंदिया थानांतर्गत ग्राम घोघरी में की थी। जिसमे चौथे नम्बर की बेटी समनी बैगा की शादी वर्ष 2019 में जगदीश बैगा के साथ हुई थी। जगदीश दिहाड़ी मजदूरी करने के लिए जिले से बाहर भी चला जाता था.
ननद करती थी आए दिन विवाद
मृतिका समनी बैगा की मौत के बाद परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि ननद नीलम और उसका पति आए दिन समनी के साथ विवाद करते थे। ननद नीलम आरोप लगाती थी कि समनी ने मेरे पति पर टोना टोटका करवा दिया है। और आए दिन समनी बैगा के साथ विवाद करती थी।और गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी भी देती थी.
तंग आकर लगा लिया मौत को गले
रोज-रोज के विवाद से तंग आकर नवविवाहिता समनी बैगा ने तंग आकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने का फैसला किया. अधूरे सपनो को लेकर समनी बैगा में अपने हाथों में मेहदी रचाई और उसी मेहदी से पत्ते और कागज के टुकड़ो में टूटे फूटे शब्दो मे नीलम बैगा पर आरोप लगा कर खेत मे जाकर पेड़ से लटक कर रोज रोज के विवाद से पीछा छुड़ा लिया।
ननंद और उसके पति के खिलाफ दर्ज अपराध
SDOP नागेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा की गई विवेचना में मामले की परत दर परत खुलती गई और विवेचना में तथ्य सामने आए कि मृतिका की रिस्ते में ननद और उसके पति के द्वारा टोन टोटके का आरोप लगाकर नवविवाहिता को लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था इस वजह से नवविवाहिता ने आतमघाती कदम उठाया है,आरोपिया नीलम बैगा जो कि जनपद पंचायत करकेली की वार्ड नम्बर 10 की जनपद सदस्य भी है उसे पुलिस में सलाखों के पीछे भेज दिया है और उसके पति की तलाश जारी है।
Article By Arun Dwivedi