क्राइममध्य प्रदेशस्टेट न्यूज
20 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार ट्रैपिंग का लाइव वीडियो आया सामने
Highlights
- किसान से नामांतरण के लिए 20 हजार लेते रंगे हांथो पकड़ा
- 2 बीघा खेत की जमीन के नामान्तरण के लिए 20000 रुपये मांगे थे।
- बहादुरपुर तहसील के नानोटी गांव के किसान की शिकायत पर कार्रवाई।
- पटवारी राजेश श्रीवास्तव पर लोकायुक्त ने कसा शिकंजा।
- 15 सदस्यीय टीम ने मुंगावली पटवारी के शासकीय क्वाटर पर सुवह सुवह की कार्रवाई।
मध्य प्रदेश में चुनावी आचार संहितालग चुकी है,पूरे अधिकारी कर्मचारी चुनावी मॉड में है, लेकिन अभी भी प्रदेश में कई ऐसे भ्रष्ट कर्मचारी हैं जो रिश्वतखोरी में लिप्त हैं ताजा मामला मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले का है।जहां बहादुरपुर तहसील के नानोटी गांव के किसान की शिकायत पर पटवारी के खिलाफ कार्रवाई हुई है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरीके से लोकायुक्त पुलिस के पकड़ने के बाद पटवारी हक्का-बक्का रह गया और लोक पुलिस ने जेब में रखे हुए उसके न केवल पैसे निकाले बल्कि सबके सामने हाथ धुलाई की रश्म पूरी करवा कर रंगे हाथों गिरफ्तार भी किया है।