Shorts Videos WebStories search

टेलीग्राम ऐप के माध्यम से करोड़ो की ठगी रकने वाले गिरोह तक पहुचीं पुलिस निकला चीन–दुबई कनेक्शन

Editor

whatsapp
  • साइबर सेल की बड़ी कामयाबी दो अंतरराष्ट्रीय स्तर के ठगों को पकड़ा चीन–दुबई कनेक्शन भी आ रहा सामने
  • साइबर सेल में महिला द्वारा की गई थी शिकायत उसी के आधार पर आरोपी को पकड़ाये…
  • पकड़े गए बदमाश नें दुबई में बैठकर भी कई तरह की ठगी को दिया अंजाम…
  • इसी गिरोह के कुछ सदस्य हैदराबाद पुलिस ने भी पकड़े हैं….
  • हैदराबाद पुलिस – बदमाशों की लिंक चीन जैसे देशों तक भी है…
  • अब तक 720 करोड रुपए तक की की है अवैध ट्रांजैक्शन…

चीन से जुड़े तार

इंदौर के साइबर सेल पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। पिछले दिनों एक पीड़िता ने शिकायत की थी कि उसके साथ ऑनलाइन एक ग्रुप पर लिंक भेजकर कम इन्वेस्टमेंट में ज्यादा रुपए कमाने का रुपए मुनाफा बताकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। वही इस मामले में साइबर सेल एसपी जितेंद्र सिंह का कहना है कि पकड़ के द्वारा उपयोग का नेटवर्क दुबई से लेकर अन्य दूसरे देशों तक फैला हुआ है। इस गिरोह के कई सदस्यों को हैदराबाद पुलिस ने भी ट्रेस किया है जिनकी अवैध ट्रांजैक्शन कि लिंक चीन जैसे देश से बताई जा रही है।

टेलीग्राम से मिली थी फर्जी लिंक

साइबर सेल के एसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि गत मार्च में एक महिला ने टेलीग्राम के माध्यम से एक लिंक पर जुड़ने के बाद हुई धोखाधड़ी के बारे में शिकायत दर्ज कराई थी। महिला के साथ कल 16 लाख 64 हजार की ठगी हुई थी। इसमें से पुलिस मैं पीड़िता को ₹3 लाख वापस भी करवा गए है। शिकायत के आधार पर  जांच पड़ताल की गई तो फरियादी के बैंक ट्रांजैक्शन के आधार पर टेलीग्राम की एक लिंक प्राप्त हुई। साइबर सेल टीम जैसे-जैसे जांच में आगे बढ़ते गई वैसे ही कई रोचक और महत्वपूर्ण जानकारीया टीम को मिलने लगी। इसी कड़ी में साइबर टीम नें गोविंद नेमाने को गिरफ्तार किया जो 2017 तक देश के विभिन्न प्राइवेट बैंकों में मैनेजर के तौर पर और काम कर चुका था।

प्राइवेट बैंक में नौकरी कर चुका बना मास्टर माइंड

ऑनलाइन ठगी करने वाले इस गिरोह में गोविंदा की खासी जिम्मेदारी थी वह इस कारण कि वह तमाम बैंकों ऑनलाइन ठगी के ट्रांजैक्शन के लिए आसानी से खाते खुलवा देता था। इसी तरह गोविंद ने कोटक महिंद्र, आईडीएफसी, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंकों में फर्जी खाते खुलवाए थे जहां लाखों से लेकर करोड़ों रुपए तक की धोखाधड़ी के पैसों का ट्रांजैक्शन किया गया। साइबर पुलिस ने यह भी बताया कि यह सभी खाते अनलिमिटेड ट्रांजैक्शन वाले थे जिसमें करोड़ों रुपयों का ट्रांजैक्शन किया गया है। आरोपी गोविंद के बारे में यह भी जानकारी सामने आई है कि वह अपने अहमदाबाद के संपर्कों के माध्यम से गत मार्च महीने में दुबई भी गया था जहां उसने बड़ी मात्रा में अंतर राज्य स्तर पर रोमिंग सीम लेकर दुबई से ही कई ठगी को अंजाम दिया है।

Khabarilal

दूसरे आरोपी तक पहुचीं पुलिस

इसी मामले में साइबर सेल ने दूसरे आरोपी विजय होटवानी को भी गिरफ्तार किया है। यह फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बड़ी-बड़ी कंपनियां बनाकर उनके फर्जी खाते खुलवाता था। बाद मे इन्ही खातो में ठगी के रुपए ट्रांसफर होते थे। फिर यहां से वे अपने खाते में रुपये लेकर अपने गिरोह के अन्य सदस्यों को ट्रांसफर करता था। विजय के खिलाफ पूर्व में भी पानीगढ़ जिला बड़ोदरा गुजरात में साइबर क्राइम के अपराध मे प्रकरण दर्ज हुए हैं।

720 करोड रुपए से ज्यादा का हुआ फर्जीवाड़ा

पूरे मामले में सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण बात यह है कि उनके कुछ साथी पिछले दिनों हैदराबाद पुलिस द्वारा भी पकड़े गए हैं। जहां उनसे लगातार पूछता जारी है। वहां की पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में यह जानकारी प्राप्त हुई है,कि इस गिरोह में और भी कई सदस्य हो सकते हैं। गिरोह कि लिंक दुबई चीन और अन्य देशों से जुड़ी हुई है। हैदराबाद पुलिस के अनुसार इसलिए गिरोह नें अब तक 720 करोड रुपए से ज्यादा के ट्रांजैक्शन इन खातों के माध्यम से किए हैं। हालांकि पकड़े गए बदमाशों कि जानकारी इंदौर साइबर सेल एसपी जितेंद्र सिंह ने हैदराबाद और अहमदाबाद पुलिस को भी दी है। इस कार्रवाई में आगे हैदराबाद पुलिस की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।

Featured News इंदौर टेलीग्राम ऐप
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!