भोपाल : खरगोन जिले के कसरावद थाना क्षेत्र में एक 26 वर्षीय नवविवाहिता का चोरी छिपे नहाने के दौरान अश्लील वीडियो बनाकर शारिरिक के मामले में पीडिता ने आरोपी के खिलाफ कसरावद थाने दर्ज कराई रिपोर्ट है। पुलिस ने पीडिता की शिकायत के आधार पर विवेचना उपरांत मामले को सही पाया और आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
सुनिए पीड़िता की जुबानी
एएसपी जितेंद्र सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की बताया कि कसरावद निवासी पीडिता ने अपने ही घर के पास रहने वाले आरोपी पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। आरोपी ने महिला का अश्लील वीडियो बनाया था, उसे ही वायरल करने की धमकी कई बार शारीरिक शोषण किया है. आरोपी ने पूछताछ दौरान अपराध करना स्वीकार किया हैं.आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया हैं.