Shorts Videos WebStories search

कुदरा के जंगल में पटपरिया नदी के किनारे बलवा में लूटी गई पिस्टल हुई बरामद

Content Writer

whatsapp

जिला मुख्यालय उमरिया में 26 सितंबर को पुलिस और गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हुए हिंसक झड़प के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के गनमैन स्व से लूटी गई पिस्टल हुई बरामद,पुलिस ने पिस्टल की जप्त कर ली है,फोरेंसिक जांच के बाद मामले से जुड़े आरोपियों तक पुलिस पहुँचेगी,अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन दिनेश चंद्र सागर ने मामले में प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी है।

 क्या था घटनाक्रम

दिनांक 26.09.23 को रानी दुर्गावती चौक स्टेशन रोड उमरिया में गोडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था कार्यक्रम का संचालन पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राधेश्याम काकोड़िया एवं जिला अध्यक्ष सूर्यपाल  सिंह आर्मो के नेतृत्व में किया जा रहा था जिसमे करीब 3000 लोग अलग अलग क्षेत्रो से पिकअप मोटर सायल आदि वाहनो से आकर सम्मिलित थे । उक्त कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था हेतु थाना कोतवाली, पुलिस लाईन, यातायात, चंदिया, नौरोजाबाद, पाली थाने व चौकी सिविल लाईन एवं कन्ट्रोल रूम के द्वारा उपलब्ध चल एवं एसडीओपी उमरिया उपस्थित थे ।

गोंगपा नेताओ ने उकसाया भीड़ को

 कार्यक्रम के मुख्य संयोजक राधेश्याम काकोड़िया एवं जिला अध्यक्ष सूर्यपाल सिंह द्वारा आम जनता को शासन एवं प्रशासन के विरुद्ध भड़काऊ भाषण एवं नारेबाजी कराई जा रही थी। उनके द्वारा सड़क जाम कर दिया गया एवं राहगीर , बस, आटो वालो से मारपीट की गई। माइक से बोला गया कि नगर के दुकानों को बंद करवाओ जो बंद न करे तो उसकी दुकान तोड़ फोड़ करके लूटपाट कर लो जो भी अधिकारी हमारी बात नहीं मानेगा उन पर हमला कर दो। पुलिस वालो को खत्म कर 25 फिट गड्ढा खोदकर गड़ा देंगे।

 शाम होते होते आंदोलन हुआ उग्र

 करीब शाम 5.00 बजे गोडवाना गणतंत्र पार्टी प्रदेश प्रवक्ता राधेश्याम काकोड़िया जिला अध्यक्ष सूर्यपाल सिंह आम अपने कार्यकर्ताओं को लेकर उमरिया शहर के अंदर दुकाने बंद कराने के लिए उम्र जुलूस लेकर निकलने का प्रयास करने लगे तो मौके पर मौजूद एसडीएम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रैली की अनुमति न होने से उन्हें रुकने को कहा गया। पुलिस बल के द्वारा उन्हें रोकने पर पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा काफी उग्र रुप धारण करते हुए पुलिस बल के ऊपर जानलेवा पथराव किया जाने लगा लेकिन पुलिस ने उन्हें वही पर रोक दिया पथराव व लाठी डंडे से मारपीट में कई पुलिस अधीकारी एवं कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए।

 छीन ली थी गनमैन की पिस्टल

 बलवा के दौरान कार्यक्रम मे सम्मिलित बलवाइयों के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के गनमैन आर आत्माराम की सर्विस पिस्टल को लूटने लगे तो उसने बचाव किया जिसमे उसके ऊंगली कट गई एवं चोट लगी। पिस्टल लेकर अज्ञात आरोपी मौके से फरार हो गया।

इन धाराओं के तहत अपराध हुआ था दर्ज

 घटना के संबंध में थाना कोतवाली उमरिया मे अपराध क्रमाक 511/23 धारा 147, 148, 149, 188, 114 115 117, 294, 307, 323, 342, 353, 332, 333, 337,395,397,504,506,120 बी भादवि % मध्यप्रदेश लोक संपत्ति निवारण अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था साथ ही अन्य 04 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गए।

 विवेचना में हुआ ये खुलासा

 दौरान विवेचना पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू के निर्देशन, अति पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल महोबिया के मार्गदर्शन तथा अनु अधि पुलिस उमरिया नागेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में 48 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई जिनसे लूटी गई पिस्टल के बारे में पूछताछ की गई जो उनके पास होना नहीं बताए एवं जानकारी न होना बताए। पिस्टल के बरामदगी हेतु अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन शहडोल द्वारा ईनाम उदघोषित किया गया था। अन्य पठारी कला फरार आरोपियों एवं लूटी गई पिस्टल की घटना दिनांक से लगातार थाना कोतवाली उमरिया क्षेत्र चौकी बिलासपुर थाना नौरोजाबाद थाना चंदिया, थाना मानपुर थाना पाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कनेरी, गोपालपुर, कंचनपुर, जरहा, चरगवा, सिंहपुर बाको कौड़िया, मझौली, बिलासपुर निगहरी एवं अन्य 40-50 ग्राम क्षेत्र एवं जंगलो मे गहनता से तलाश। किया गया एवं करीब 500 ग्राम वासियो से फरार आरोपियान एवं लूटी गई पिस्टल के संबंध में पूछताछ की गई एवं मुखबिर तैनात किये गए। दिनांक 18.10.23 को मुखबिर ने सूचना दिया कि ग्राम कुदरा तामन्नारा के ग्रामीणों द्वारा चर्चा की जा रही थी कि ग्राम कुदरा के पास जंगल एवं पटपरिया नदी के आसपास पिस्टल की तलाश की जाये तो पिस्टल मिल सकती है। जिस पर ग्राम कुदरा के जंगल व पटपरिया नदी के किनारे गहनता से पुलिस टीम द्वारा तलाश किया गया तो झाड़ियों के बीच मे एक पिस्टल दिखी जिसे देखा गया तो पिस्टल के बट में नम्बर 54 एवं बाडी नम्बर 1835256 अंकित होना पाया गया एवं उसमे मैगजीन लगी पाई गई भौतिक साक्ष्य नष्ट न हो इस लिएट्रेगर गार्ड के सहारे रूमाल से उठाया गया एवं मैगजीन निकली गई जिसमे 10 नग जिंदा कारतूस पाए गए जो मौके पर ही विधिवित जप्त किये गए। फरार आरोपियों की तलाश जारी है। उपरोक्त घटना मे लूटी गई सर्विस पिस्टल को दस्तयाब करने में निरीक्षक राजेशचन्द्र मिश्रा थाना प्रभारी कोतवाली, उनि, महेश यादव सउनि, सुभाष यादव प्रजार. 147 जगदीश तिवारी चालक आर 304 शिशुपाल यादव का सराहनीय योगदान रहा है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Featured News उमरिया
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।