BHOPAL : नरसिंहपुर में पैदल स्कूल जा रही 3 स्कूली छात्राये आई ट्रक की चपेट में आ गईं जिसमे एक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई और दो की हालत गंभीर है,.घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद हो गई हैं. पूरा मामला करेली के कॉलेज रोड का है जहां पर स्कूल से अपने घर पैदल जा रही 3 स्कूली छात्राओं को एक ट्रक ने बुरी तरह कुचल दिया जिसमें एक की मौत हो गई है दो का उपचार करेली के शासकीय अस्पताल में चल रहा है पुलिस पूरे मामले में जुट गई है……
मध्यप्रदेश समाचार
---Advertisement---