25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

लोकायुक्त की कार्यवाही पटवारी फ़रार बिचौलिये को लोकायुक्त ने किया गिरिफ्तार

सर्पदंश के पैसे दिलाने की एवज़ मैं माँगी थी 20 हज़ार की रिश्वत। पहले भी पटवारी को रिश्वत लेते पकड़ा था पटवारी को। पन्ना मैं आज लोकायुक्त ने कार्यवाही की है अमानगंज मैं पटवारी रहे देवेंद्र प्रजापति  द्वारा जगत यादव ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

  • सर्पदंश के पैसे दिलाने की एवज़ मैं माँगी थी 20 हज़ार की रिश्वत।
  • पहले भी पटवारी को रिश्वत लेते पकड़ा था पटवारी को।

पन्ना मैं आज लोकायुक्त ने कार्यवाही की है अमानगंज मैं पटवारी रहे देवेंद्र प्रजापति  द्वारा जगत यादव से सर्पदंश से हुई परिजन की मौत पर सशकीय योजना का लाभ दिलाने रिपोर्ट लगाने के एवज़ मैं 20 हज़ार की रिश्वत माँगी गई थी जिसमें 3000 पहले ले लिये गये थे वहीं बिचौलिये सालिग़ राम सोनी को 7000 रिश्वत देने की बात कही।

फ़रियादी ने सालिग राम सोनी को रिश्वत की रक़म दी और लोकायुक्त टीम ने अमंनगज मैं मौक़े पर पहुँचकर कार्यवाही की पटवारी पन्ना मैं रहते है लोकायुक्त पुलिस की टीम पटवारी को पकड़ने पन्ना पहुँचे पटवारी देवेंद्र प्रजापति नहीं मिले जिसके बाद कोतवाली पन्ना मैं बिचौलिये सालिग राम सोनी और पटवारी देवेंद्र प्रजापति दोनों पर लोकायुक्त ने कार्यवाही की है वहीं इसके पहले भी देवेन्द्र प्रजापति पर रैपुरा मैं लोकायुक्त ने कार्यवाही की थी रिश्वत लेते रंगें हँथो पकड़े गये थे प्रकरण न्यायालय मैं विचाराधीन है।

error: NWSERVICES Content is protected !!