जबलपुर: मध्यप्रदेश के सागर मे काम के दौरान सो रहे चौकीदारों को सीरियल किलर के द्वारा जान से मारे जाने की खबर जहा जहा तक पहुची चौकीदारों ने अपने घरों से निकलना बंद कर दिया था। एक ही मामला जबलपुर से सामने आया है जो सागर के मामले से थोड़ा अलग हैं।
संजीवनी नगर क्षेत्र में घर-घर की सफाई, बर्तन धोने व अन्य काम करने वाली बाई ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की जब हम घर के काम करके बाहर निकलते हैं तो पता नहीं कहाँ से आता है, हम जब तक कुछ समझ पाते , हमारे पीछे जोर से हाथ मार कर अचानक गायब हो जाता है। कभी-कभी सामने से आकर छाती पर हाथ मार देता हैं। हमने आज तक उसका चेहरा नहीं देखा। वह काले रंग की बाइक पर हेलमेट पहनकर आता है। किसी भी गली से निकल जाओ, वो हमारे आगे पीछे हाथ लगाने से बाज नहीं आता।
दरअसल, पिछले एक पखवाड़े से एक साइको बाइकर दुर्गा कॉलोनी क्षेत्र, सर्वे ऑफ इंडिया ऑफिस रोड, गुलमहोर गार्डन, संजीवनी नगर में घरों में काम करने वाली महिलाओं के साथ एक साइको बाइकर उन्हें मारकर भाग जाता है।बाइकर काले रंग की बाइक में सिर पर हेलमेट, हाथों में ग्लव्स पहनकर आता है और महिलाओं को पीठ और सीने में हाथ मर कर भाग जाता है। जिसके बाद से यहां काम करने आने वाली महिलाओं में दहशत है। इस तरह की घटना एक दर्जन महिलाओं के साथ हो चुकी है, घरेलू समस्याओं और परिवार के सदस्यों के डर से कई बार शिकायत करने तक सामने नहीं आ रही हैं।
काम वाली नहीं तो कोई भी शिकार बनता है गुलमहोर गार्डन रोड पर रहने वाली एक संभ्रांत महिला ने बताया कि पिछले एक हफ्ते में बाइक सवार की दहशत बढ़ी तो काम वाली महिलाएं संभलकर चलने लगी थीं. ऐसे में जब उसे कोई नहीं मिला तो घर के बाहर टहल रहीं महिलाओं, वृद्धाओं के साथ भी ऐसा ही दुर्व्यवहार होने लगा है।