जानकारी के अनुसार मंगलवार को छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र के लुगासी के समीप ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक पूजाराम अहिरवार निवासी मड़का को कुचल दिया था जिसके कारण उसकी मौत हो गई थी जिसमे ट्रैक्टर चालक हेमराज पटेल के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर गुस्साए मृतक के परिजन एवं ग्रामीण बुधवार को डेड बॉडी लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे थे.
जहां पर प्रदर्शन करने लगे जिसकी सूचना लगते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और समझने की कोशिश की मगर गुस्साई भीड़ ने पुलिस के बैरिकेट्स तोड़ दिए इसके साथ ही जबरदस्ती करते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय के अंदर जाने लगे जिस दौरान पुलिसकर्मियों ने रोका तो यहां पर ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला भी कर दिया.

इसके साथ ही भीड़ में मौजूद लोगो ने सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर पर थप्पड़ जड़ दिया और पास में खड़े एक पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ी, चश्मा तोड़ा इसके साथ ही केप उतारकर फेक दिया जिसकी तस्वीरे मीडिया के कैमरों में कैद हो गई और पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 3 पर नामजद एवं 50 अन्य लोगो के खिलाफ धारा 353 एवं 188 के तहत मामला दर्ज करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है.