15 दिसंबर की सुबह उमरिया पुलिस के हाथों दो शव लगे है जिसमे पहली और बड़ी घटना इंदवार थानांतर्गत अमरपुर चौकी के ग्राम महरोई स्थित नहर के पास 25 वर्षीय अज्ञात युवती का शव सन्दिग्ध परिस्थितियों में मिला है,घटना की सूचना मिलने के बाद अमरपुर चौकी प्रभारी मुकेश मर्सकोले टीम के साथ घटना स्थल पर पहुचे है। पंचनामा कार्यवाही की जा रही है। चौकी प्रभारी ने बताया महिला की शिनाख्त नही हो पाई है।महिला की मौत किसी अपराध की ओर इशारा कर रही है या महज आत्महत्या है, पुलिस की विवेचना के बाद ही सही और स्पष्ट तथ्य सामने आ पाएंगे।
वहीं दूसरी घटना उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत डगडौवा के गुमशुदा चौराहा के पास स्थित नर्सरी की बताई जा रही है जहां बीते 2 दिनों से लापता डगडौवा निवासी बिहारी सिंह पिता रामेश्वर सिंह की गुमशुदा चौराहा के पास नर्सरी में पेड़ से लटकती हुई लाश मिली मिली है। घटना की सूचना नौरोजाबाद पुलिस को मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुँच कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गया है।
घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों की माने तो यह घटना आत्महत्या प्रतीत होती है। हालांकि किन परिस्थितियों में बीते 2 दिन से बिहारी सिंह घर से लापता थे। पुलिस की विवेचना के बाद ही मामले से पर्दा उठ पाएगा।