शहर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में हुई हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि 13 दिसंबर की रात्रि में सूचना मिली थी कि इंदौर के नायता मुंडला कलाली के पास केजीएन होटल के पीछे एक आदमी का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ है.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद किया था जहां पाया कि उसकी पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की गई है वहीं उसकी शिनाख्त गोपाल सिंह उर्फ भवानी पिता गणपत पवार निवासी ग्राम बारोड पिपलिया देवास के रूप में हुई थी घटना के बाद से ही पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी थी जब आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे तो पुलिस को किसी तरह का सबूत नहीं मिला.

लेकिन शव के पास एक चिप्स का पैकेट जरूर मिला था जिसके आधार पर पुलिस शराब कलाली के पास स्थित एक दुकान पर पहुंची वहां के सीसीटीवी फुटेज देखे जिसमें एक युवक चिप्स का पैकेट खरीदते हुए दिखाई दिया जिसने ₹5 का पेमेंट यूपीआई से किया था इसके बारे में जानकारी निकाली गई तो उसकी पहचान दीपेंद्र पिता नंदराम मोरे जाती भील 26 साल निवासी उदयपुर थाना झिरनिया जिला खरगोन के रूप में हुई उसी के आधार पर पुलिस उस तक पहुंची.
जिसमें पूछताछ करने पर अपने साथी धूलिया पिता प्रेम बरेला जाती ठाकुर उम्र 30 साल निवासी ग्राम उदयपुर जिला खरगोन के आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मृतक उनके पास आया था और जब वह शराब पी रहे थे तो उनसे रुपए मांग रहा था इसी बात को लेकर वह विवाद करने लगा था और आवेश में आकर दीपेंद्र और धुलिया ने मिलकर उसकी पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी थी फिलहाल पूरे ही मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है