इटारसी : टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल देखकर चोरी करने का एक ताजा मामला पुरानी इटारसी स्थित कबाड़ मोहल्ले मे आया हैं जिसे पुलिस ने अपनी सूझबूझ से मात्र 6 घंटे मे ही मामले का पर्दाफास कर दिया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इटारसी राम सनेही चौहान ने बताया की पुरानी इटारसी स्थित कबाड़ मोहल्ले निवासी आरोपिया पूजा निकम ने क्राइम पेट्रोल देखकर अपनी मौसी संध्या सोनी के घर मे लूट करने की साजिस रची।
आरोपिया पूजा निकम पिछले एक साल से अपनी मौसी के घर मे रहकर मौसी का विश्वास जीता और मौका मिलते ही मौसी के घर मे रखे जेवरों पर हाथ साफ करते हुए 5 लाख के जेवर और 70 हजार नगदी पार कर दी और यही नही जेवरों को चुपचाप एक प्राइवेट फ़ाइनेंस कंपनी मे गिरवी रख दिए और कहानी यही नही रुकती पूजा निकम ने पकड़े जाने की संभावना को देखते हुए लूट की साजिस रची और अपने 09 वर्ष और 04 वर्ष के दो बच्चों को को भी ट्रेंड करने की कोशिस की। पूजा के दोनों बच्चो ने पुलिस को मे बताया की हमारे घर मे रात 02 लोग आए थे जिन्होंने हमारी मम्मी और हमारे गले मे चाकू लगा कर पैसे और जेवर ले गए हैं।
संदेह के आधार पर पूछताछ के दौरन संदेही पूजा निकम टूट गई और उसने अपना जुर्म काबुल लिया और उसने पुलिस को बताया की क्राइम पेट्रोल देखकर उसे चोरी करने का यह आइडिया मिला था। फिलहाल पूजा निकम पुलिस की गिरफ्त मे हैं और पुलिस आगामी विवेचना कर रही हैं।