बिछिया की पहाड़ी में संदिग्ध हालात में मिला शव जताई जा रही है हत्या की आशंका
Umaria Crime News : उमरिया जिले के नौरोजाबाद थानान्तर्गत एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहाँ ग्राम बिछिया में मृतक सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए डिंडोरी जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र विक्रमपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम सहजपुरी से आया था. मृतक की पहचान मनुआ अगरिया पिता गंगा राम अगरिया के रूप में हुई है.
क्या है पूरा घटनाक्रम
दरअसल डिंडोरी जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम सहजपुरी निवासी मनुआ अगरिया पिता गंगा राम अगरिया बीते रविवार को ग्राम बिछिया में दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था. मिली जानकारी के अनुसार मृतक ने दशगात्र कार्यक्रम के दौरान काम में भी हाथ बटाया. और सोमवार की शाम मृतक गाँव में निकला लेकिन दोबारा कार्यक्रम वाले घर में नही लौटा. मृतक जिस परिवार में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था उस परिवार से मृतक के रिश्तेदार कैलाश अगरिया ने इसकी जानकारी ग्राम पंचायत के सरपंच को मृतक के गुमशुदगी की सूचना दी. और मृतक की तलाश भी जारी रखी.
200 फीट गहरी खाई में मिला शव
लगभग ४ दिन गुजर जाने के बाद गाँव के चरवाहे को बिछिया गाँव में ही पहाड़ के नीचे लगभग 200 फीट गहरी खाई में एक शव दिखाई दिया जिसकी सूचना मिलने के बाद नौरोजाबाद पुलिस मौके पर पहुंची.मृतक के पास ही खून से लगा हुआ पथ्थर मिला है. मृतक के सर में चोट के निशान भी मौजूद है. एफएसएल की टीम ने मौके से जरुरी सैंपल एकत्र लिए है. पीएम उपरांत शव परिजनों को सौप दिया गया है. घटना की जाँच में नौरोजाबाद पुलिस जुट गई है.
व्यूरो रिपोर्ट