एसडीएम की मौत के बाद अब एक नया मोड़ सामने आया है आपको बता दें कि पुलिस के द्वारा एसडीम के आवास को सील कर दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
आपको बता दें कि आदिवासी जिला डिंडोरी में शहपुरा की महिला एसडीएम निशा नापित शर्मा की संदिग्ध मृत्यु के दौरान उनका सरकारी आवास शहपुरा पुलिस द्वारा देर शाम सील कर दिया गया है। सरकारी आवास के भीतर ही शहपुरा एसडीएम की तबियत रविवार की दोपहर कथित रूप से बिगड़ने की जानकारी उनके पति के द्वारा बताई गई है जो उस समय उनके साथ मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : SDM की हुई मौत सीने में उठा था तेज दर्द
वही जब उनके पति मनीष शर्मा इलाज के लिए शहपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य लेकर पहुँचे थे तब तक निशा नापित शर्मा की सासे टूट चुकी थी। डॉक्टर रत्नेश ने बताया कि वे मृत अवस्था मे लाई गई थी। जिसके बाद मामला कई तरह से सवालों के घेरे में जाते दिख रहा है ?
घटना की सूचना आग की तरह प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुँची जिसके बाद कलेक्टर विकास मिश्रा और पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल बिना कोई देरी किये जिला मुख्यालय से सीधा शहपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचते है और जहाँ अस्पताल में मृत एसडीएम के पति को ढांढस बांधने के दौरान कलेक्टर घटनाक्रम को लेकर जानकारी लिए।
वही देर शाम होते तक एसडीएम के सरकारी आवास को शहपुरा पुलिस के द्वारा सील कर दिया गया है और सुबह का इंतजार है जब शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा और मौत की असल वजह निकल कर सामने आएगी।
एसडीएम के आवास में जितने भी लोग मौजूद थे पुलिस उन सभी से पूछताछ कर कड़ी जोड़ने के प्रयास में जुट गई है।