शाजापुर : नेशनल हाइवे पर रोजवास टोल प्लाजा पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पात मचाया, जिसका वीडिओ सोश्याल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा। यहां घटना 15 नम्बर की है, हलाकी इस मामले में मक्सी पुलिस थाने मे कोई मामला दर्ज नही हुआ है ।
हाथों में लाठी डंडा लेकर टोल पर जमकर टोल प्लाजा के दफ़्तर में घुसकर तोड़फोड़ करने वाले युवक युवा मोर्चा के है । यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, टोल कर्मचारियों को इन युवकों ने लाठियों और डंडो से पीटा। घटना का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है….बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति से टोल प्लाजा पर टोल टैक्स ना देने को लेकर विवाद हुआ था… विवाद इतना बढ़ा कि… तोड़फोड़ और मारपीट तक की नौबत आ गई…. देखते-देखते 40 से अधिक युवाओं की फौज टोल प्लाजा पर पहुंच गई… और देखिए किस तरीके से टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ है।
नही हुई है शिक़ायत …….
नेशनल हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ की घटना हुई है, इस मामले मक्सी थाना गोपाल सिंह चौहान का कहना है कि इस मामले में अभी किसी भी फरियादी की ओर से थाने मे शिकायत नही की गई है।