- चाकू की नोक पर डीजल चोरी करने वाला गिरह पकडाया,
- गिरोह का एक सदस्य फरार,
- 100 लीटर से अधिक डीजल व बोलेरो वाहन जप्त,
- SECL क्षेत्र में आज सक्रीय डीजल चोर गिरह कर रहा बड़ी मात्रा में डीजल की चोरी
शहड़ोल जिले की बुढार पुलिस ने डीजल चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा है। जबकि एक फरार है। जिसकी बुढार पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। पकड़े गए डीजल चोर गिरह में एक नाबालिग भी शामिल है । पकड़े गए डीजल चोरों के पास से चोरी किया हुआ 100 लीटर डीजल व एक बोलेरो वाहन जप्त कर कार्यवाही की है। इस गिरोह का सरगना बड़े वाहनो के चालको से चाकू की नोक पर डीजल चोरी कर फरार हो जाता था, जो लंबे समय से पुलिस व वाहन मालिकों के नाक में दम कर रखा था, जो अब पुलिस गिरफ्त में है। SECL क्षेत्र में आज सक्रीय डीजल चोर गिरह बड़ी मात्रा में डीजल की चोरी कर पुलिस व SECL प्रबंधन के नाक में दम कर रखा है।
जिले की बुढार पुलिस डीजल चोर गिरोह के तीन सदस्य मनोज लोनी, टीकम उर्फ टिक्कू समेत एक नाबालिग चोर को पकड़ा है । जबकि इस गिरोह का एक सदस्य सूरज बैगा फरार है। जिसकी बुढार पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। पकड़े गए डीजल चोर क्षेत्र के चार पहिया व बड़े वाहनो के चालको को चाकू दिखाकर डीजल चोरी कर फरार हो जाता था, ये डीजल चोर ने केवल गाड़ी मालिको के बल्कि पुलिस के भी नाक में दम कर रखा था, जिनकी पुलिस बद्व दिनों से तलाश कर रही थी , पकड़े गए डीजल चोरों के पास से चोरी किया हुआ 100 लीटर डीजल व एक बोलेरो वाहन जप्त कर कार्यवाही की है।
जिले के कोयलांचल नगरी बुढार,धनपुरी,अमलाई में लंबे समय से सक्रिय डीजल चोर गिरोह क्षेत्र के छोटे बड़े वाहन चालको को डरा धमका कर व चाकू की नोक पर डीजल चोरी करता था , वही कोयलांचल नगरी धनपुरी में संचालित SECL कोयला खदानों से आज भी सक्रीय डीजल चोर बड़ी संख्या में डीजल चोरी कर पुलिस व SECL प्रबंधन के नाक में दम कर रखा है।
Article By : Ajay