Shorts Videos WebStories search

मणिपुरम गोल्ड लोन बैंक में ग्राहक का सोना बदला शाखा के कर्मचारियों पर लगा फर्जीवाडे का आरोप

Sub Editor

मणिपुरम गोल्ड लोन बैंक में ग्राहक का सोना बदला शाखा के कर्मचारियों पर लगा फर्जीवाडे का आरोप
whatsapp
  • गोल्ड लोन में फर्जीवाड़ा
  • मणिपुरम गोल्ड लोन बैंक में ग्राहक का सोना बदला
  • ग्राहक ने पुलिस में की शिकायत
  • शाखा के कर्मचारियों पर ही फर्जीवाडे का आरोप
  • ग्राहक ने कोतवाली में की शिकायत

विदिशा के खरी फटक रोड पर स्थित मणिपुरम गोल्ड लोन बैंक में एक ग्राहक के साथ धोखाधड़ी होने का मामला सामने आया है, बैंक ने ग्राहक का गोल्ड लोन बदलकर दूसरा गोल्ड दे दे दिया, वहीं दूसरे अन्य ग्राहक ने भी की शिकायत ,

 दरअसल विदिशा के रहने वाले अरविंद सिंह ने करीब 3 साल पहले 10 तोला सोना के पांच आभूषण मणिपुरम गोल्ड लोन बैंक के हरि फाटक ब्रांच में रखा था ,14 फरवरी 2024 को उन्होंने अपनी पूरी राशि जमा करदी, जब उसके जेवर वापस लेने की बारी आई तो उन्हें भी किसी और के जेवर का पैकेट थमा दिया, जिसे अरविंद और उनके परिजनों ने लेने से मना कर दिया, पिछले दो दिनों से उनको सोना लौटाए जाने का आश्वासन दिया जाता रहा, हालांकि शुक्रवार को कर्मचारियों ने उसका सोना लौट आने से इनकार कर दिया.

Khabarilal

 ग्राहक ने बताया कि उन्होंने बड़े विश्वास और भरोसे के साथ बैंक में गोल्ड लोन लिया था, ताकि उनका गोल्ड सुरक्षित रहे उन्होंने 10 तोला सोना के पांच आभूषण बैंक में रखकर रुपए लिए थे, अभी 14 फरवरी को उन्होंने बैंक में सारे रुपए जमा कर, सोना  लेने के लिए पहुंचे तो उन्हें दूसरे किसी व्यक्ति का पैकेट दे दिया,  जब उसको खोल कर देखा गया  तो उसमें तीन आइटम थे तो ग्राहक ने  लेने से इनकार कर दिया, पहले बैंक मैनेजर रकम देने की बात कर रहे थे.

लेकिन अब बैंकिं के कर्मचारियों ने सोना लौटाने से मना कर दिया, इस बीच मीडिया के ब्रांच में पहुंचने के दौरान मणिपुरम गोल्ड लोन ब्रांच  शाखा के कर्मचारी मौके से भाग खड़े हुए,

खास बात यह है कि जब  शिकायतकर्ता अरविंद सिंह और उनके परिजन लोन देने वाली इस  शाखा के बाहर पुलिस का इंतजार कर रहे थे, उस वक्त  5 लोग ऐसे भी आए, जो पूर्व में इसी प्रकार की रकम पलटने का आरोप लगया  है मणिपुरम गोल्ड लोन शाखा के कर्मचारियों पर  पीड़ित ग्राहक ने पूरे मामले की शिकायत कोतवाली थाना में की है,

vidisha
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!