फेरीवाले कम्बल बेचने के बहाने कर रहे थे गांजे की तस्करी 80 किलो गांजा एंव 3  मोटर साईकिले जप्त - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

फेरीवाले कम्बल बेचने के बहाने कर रहे थे गांजे की तस्करी 80 किलो गांजा एंव 3  मोटर साईकिले जप्त

Sub Editor

फेरीवाले कम्बल बेचने के बहाने कर रहे थे गांजे की तस्करी 80 किलो गांजा एंव 3  मोटर साईकिले जप्त
whatsapp
  • कंबल बेचने के बहाने करते थे गांजे की तस्करी ! देवास पुलिस ने अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचने वाली गैंग को धरदबोचा
  • करीब पांच लाख रुपये का 80 किलो 400 ग्राम गांजा एंव तीन मोटर साईकिले जप्त की गई
  • खातेगॉव पुलिस द्वारा अवैध रुप से मादक पदार्थ बेचने वाली गैंग को पकड़ा

Video :

देवास पुलिस ने गांजे को तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि हरदा की तरफ से तीन मोटर साईकले जिनमे पीछे कंबल बंधे थे और उस पर तीन अलग-अलग व्यक्ति है जो उक्त कंबलो के अंदर अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर आ रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस बल ने सक्रियता से

पंचमुखी हनुमान मंदिर कन्नौद रोड़ खातेगांव से घेराबंदी कर मुखबिर द्वारा बताई गई तीनो मोटर साईकल के चालको को पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों के नाम राजेश पिता प्रेमसिंह बजारा जाति बंजारा उम्र 24 साल निवासी ग्राम पिपलियाव्यास थाना केंट जिला नीमच, अनिल पिता जगदीश बंजारा जाति बंजारा उम्र 23 साल निवासी जूना मालाहेडा थाना मनासा जिला नीमच तथा कमल पिता बाबुलाल बंजारा जाति बंजारा उम्र 24 साल निवासी जूना मालाहेडा थाना मनासा जिला नीमच बताया गया है।.

फेरीवाले कम्बल बेचने के बहाने कर रहे थे गांजे की तस्करी 80 किलो गांजा एंव 3  मोटर साईकिले जप्त
Crime News MP

तीनों आरोपियों के पास कंबलो के अंदर स्कीम से रखा गया अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला जिनके कब्जे से क्रमशः 30 किलो 340 ग्राम, 24 किलो 60 ग्राम व 26 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 80 किलो 400 ग्राम किमती करीब 5 लाख रूपये एंव घटना मे प्रयुक्त तीनो से प्रथक-प्रथक तीन मोटर साईकल किमती करीब 2 लाख रू. कुल मश्रुका करीब 7 लाख रू. का जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया।

कंबल बेचने के बहाने करते थे गांजे की तस्करी

आरोपी कंबल बेचने का काम करते है आरोपियो द्वारा अलग-अलग पैकेट मे रखे गांजे को कंबल की सिलाई फाड़कर कंबल के अंदर रखा गया ताकि किसी प्रकार का कोई शक न हो और सड़क मार्ग से परिवहन कर आसानी से गंतव्य की और पहुच सके।

उक्त कार्यवाही मे निरी0 विक्रांत झांझोट, उप निरी0 के.एन. परमार , उनि अजय डोड , उप निरी0 नरेन्द्र ठाकुर , सउनि सच्चिदानंद द्धिवेदी, सउनि बी.एल. कंसल, प्रधान आरक्षक  सुनील प्रजापति , जितेन्द्र सिंह तोमर, रविन्द्र तोमर, ओमप्रकाश पाटील, पवन शर्मा, आरक्षक आनंद जाट, गौरव सिंह तोमर, सोहन जाट , लालसिंह चौहान, रिंकू राजपुत , रितेष, सैनिक अरविंद, मनीष बाथौले, छोटेसिंह, का सराहनीय योगदान रहा।

देवास
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!