25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

लोडेड पिस्टल लेकर शहडोल में घूम रहा था अमलाई का वांटेड बदमास देने वाला था वारदात को अंजाम

शहडोल में इन दिनों बदमासो को पुलिस का एक भी खौफ नही है।  शायद यही कारण है कि लोगो मे दहसत फैलने की नियत से बेखौफ बदमास दिन दहाड़े लोडेड पिस्टल लेकर घटना को अंजाम देने जा रहा था ,उसके ...

Photo of author

आदित्य

लोडेड पिस्टल लेकर शहडोल में घूम रहा था अमलाई का वांटेड बदमास देने वाला था वारदात को अंजाम

शहडोल में इन दिनों बदमासो को पुलिस का एक भी खौफ नही है।  शायद यही कारण है कि लोगो मे दहसत फैलने की नियत से बेखौफ बदमास दिन दहाड़े लोडेड पिस्टल लेकर घटना को अंजाम देने जा रहा था ,उसके पहले ही जिले की बुढार पुलिस ने  अमलाई के वांटेड बदमास को बस स्टैंड के पास से लोडेड पिस्टल व दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ कर पिस्टल जप्त कर कार्यवाही की है। वही इस पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड बदमास खुल्लु मौका देखर मौके से फरार हो गया, पकड़ा गया गोलू खटीक के खिलाफ अमलाई , धनपुरी, बुढार थानों 25 से अधिक मामले दर्ज है। 

बुढार थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास उस वक्त हड़कंप मच गया ,जब धनपुरी निवासी रवि शंकर खटिक उर्फ गोलू नामक बदमास अपने एक साथी खुल्लु श्रीवास्तव के साथ एक लोडेड पिस्टल लेकर लोगो मे दहसत फैलाने की नियत से पिस्टल चमका रहा था, वही किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था, मामले की जानकरी लगते ही मौके पर पहुची बुढार पुलिस ने आरोपी गोलू खटिक को पकड़ा   मौके से पकड़ा ,जिसके पास से एक लोडेड पिस्टल व दो जिंदा कारतूस जप्त कर बुढार पुलिस ने 25 ,27 आर्म्स एक्ट तहत मामला दर्ज कर गोलू को गिरफ्तार कर लिया है।  वही इस पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड बदमास खुल्लु मौका देखर मौके से फरार हो गया, पकड़ा गया गोलू खटीक के खिलाफ अमलाई , धनपुरी, बुढार थानों 25 से अधिक मामले दर्ज है। 

वही इस पूरे मामले में बुढार थाना प्रभारी संजय जैसवाल का कहना है कि एक लोडेड पिस्टल लेकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे गोलू खटिक नामक बदमास के खिलाफ कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है। वही एक आरोपी फरार है । जिसकी तलाश की जा रही है।

अजय शहडोल

error: NWSERVICES Content is protected !!