Shorts Videos WebStories search

मुस्कान अभियान : 18 नाबालिग गुम बालक/बालिकाओं को प्रदेश व प्रदेश के बाहर से सकुशल खोजकर उमरिया पुलिस ने परिवार से मिलाया

Sub Editor

whatsapp

मुस्कान अभियान : 15 जनवरी 2024 से 29 फरवरी 2024 तक चलाये गये विशेष मुस्कान अभियान के तहत प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर से पुलिस टीम द्वारा गुम बालक/बालिकाओं को सकुशल ढूंढकर लाया गया

पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जिले के थाना क्षेत्रो में गुम हुये नाबालिक बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु दिनांक 15.01.24 से 29.02.24 तक विशेष ऑपरेशन “आपरेशन मुस्कान” चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देश के पालन में पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू द्वारा गुम नाबालिक बालक/बालिकाओ से संबंधित अपराधो की समीक्षा की गई व जल्द से जल्द बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी करने हेतु संबंधितो को निर्देशित किया गया।

निर्देश के पालन में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा टीम तैयार कर दस्तयाबी हेतु प्रयास तेज किये गये एवं अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया व अनु. अधि. पुलिस उमरिया / पाली द्वारा समय समय पर दस्तयाबी कार्य/प्रसास की समीक्षा की गई साथ ही पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा आवश्यकतानुसार दस्तयाबी हेतु इनाम की उद्घोषणा की गई । समस्त थानो की पुलिस टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशन में लगातार किये गये प्रयासो के परिणामस्वरूप कुल 18 नाबालिग बालक / बालिकाओं को प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर से सकुशल खोजने में सफलता प्राप्त हुई ।

महत्वपूर्ण भूमिकाः- संपूर्ण अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक उमरिया के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया व अनु. अधि. पुलिस उमरिया / पाली के मार्गदर्शन में समस्त थाना प्रभारी एवं उनकी विवेचना टीम तथा सायबर सेल उमरिया का सराहनीय योगदान रहा ।

उमरिया
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!