Shorts Videos WebStories search

MP Crime News : घर से खेत के लिए निकले किसान का खून से लथपथ मिला शव

खबरीलाल Desk

MP Crime News : घर से खेत के लिए निकले किसान का खून से लथपथ मिला शव
whatsapp

MP Crime News :  तापमान के पारे के साथ साथ अपराध का ग्राफ भी तेजी से बढ रहा है ।  ये इत्तेफाक है या अपराधी मौसम के हिसाब से अपराध खाका खींच रहे , पुलिस भी मौसमी अपराध की बढ़ रही वारदातों की गणित समझ नही पा रही है। शहड़ोल में  बीते तीन दिनों में तीसरी हत्या का मामला सामने आया है। जैतपुर थाना क्षेत्र के डोंगरी टोला में घर से खेत निकले किसान की खून से लतपथ खेत के पास शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई , अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी  है। आपको बता दे कि  जिले में बीते 3 दिनों में यह तीसरी घटना सामने आई है इसके पहले जयसिंहनगर क्षेत्र में मोबाइल में गेम खेलने के विवाद को लेकर युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी, वहीं दूसरी घटना जैतपुर थाना क्षेत्र में  तीन दिनों से लापता युवक की लाश कुएं में उतारते हुए मिली की आज एक किसान की खून से लथपथ काहेत के पास शव मिला…

घर से खेत के लिए बाइक से निकला था किसान

शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के डोंगरी टोला निवासी किसान रामपाल सिंह  बुधवार की शाम 7 बजे घर से मोटरसाइकिल से खेत जाने के लिए निकले थे, लेकिन गुरुवार की सुबह खेत से कुछ ही दूरी पर खून से लथपथ उनका  शव मिला, किसान के  गले में धारदार हथियार से रेतने के निशान व शरीर में भी गंभीर चोट के निशान है। जिसे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने जैतपुर पुलिस को दी ,मामले की जानकरी लगने पर  मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर , विवेचना में जुट गई है ।  जैतपुर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

जिले में बीते 3 दिनों में यह तीसरी घटना

आपको बता दे कि  जिले में बीते 3 दिनों में यह तीसरी घटना सामने आई है । इसके पहले मंगलवार को जयसिंहनगर क्षेत्र में मोबाइल में गेम खेलने के विवाद को लेकर युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी, वहीं दूसरी घटना जैतपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को हुई जिसमें तीन दिनों से लापता युवक की लाश कुएं में उतारते हुए मिली थी ,जिस पर परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर किया था, की अब एक और किसान की खून से लथपथ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैला दी, और पुलिस अभी भी जिले में अपराध में नियंत्रण और कमी का राग विलाप  ही है।

Khabarilal

Article BY : Ajay

शहडोल
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!