Shorts Videos WebStories search

महुआ फूल बीनने को लेकर हुआ विवाद छोटे भाई ने बड़े भाई को कुल्हाड़ी से उतारा मौत की घाट

Editor

महुआ फूल बीनने को लेकर हुआ विवाद छोटे भाई ने बड़े भाई को कुल्हाड़ी से उतारा मौत की घाट
whatsapp

Umaria Crime News : उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम बघवार में एक बड़ा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है.मिली जानकारी के अनुसार दो भाइयों के बीच में महुआ फूल बिनने को लेकर के विवाद हो गया.और विवाद इतना गहरा गया कि दोनों आपस में भिड़ गए.छोटे भाई ने बड़े भाई पर ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से वार कर दिया,आपस में  हुए खुनी संघर्ष में छोटे भाई को भी हल्की-फुलकी चोट आई है.वहीं घटना में घायलब ड़ा भाई गोपाल सिंह गोंड पिता स्वर्गीय मान सिंह उम्र 50 वर्ष लगभग को जिला चिकित्सालय उमरिया में डॉक्टर ने अमृत घोषित कर दिया है.छोटे भाई आरोपी परसादी सिंह पिता स्वर्गीय मानसिंह उम्र 35 वर्ष का जिला चिकित्सालय उमरिया में इलाज चल रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार दोनों सौतेले भाई थे और दोनों का आपस में जमीनी विवाद काफी दिनों से चल रहा था.विवाद कभी-कभार गांव के लोगों के द्वारा आपस में सुलह समझौता करके निपटा दिया जाता था.तो कई बार पुलिस के द्वारा भी सख्त हिदायत दोनों भाइयों को कई बार दी गई थी.साथ ही कई बार पुलिस के द्वारा दोनों पक्षों के ऊपर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई हैलेकिन संपत्ति की लड़ाई में आज अपना विकराल रूप धारण कर लियाऔर एक छोटी सी बात पर दोनों आपस में भिड़ गए. बताया जा रहा है की पैतृक संपत्ति में महुआ का पेड़ जो उन्हें मिला था, उसे लेकर के दोनों के बीच में विवाद था और दोनों इस बात के लिए आपस में लड़ाई झगड़ा करते थे कि इसमें महुआ का फूल कौन इकट्ठा करेगा.इसी बात को लेकर के दोनों के बीच में आज संघर्ष हो गया जिसमें एक की मौत हो गई.

घटना की जानकारी देते हुए नौरोजाबाद टीआई अरुणा द्विवेदी ने बताया की दो भाइयों के बीच आपसी संघर्ष में एक की मौत हो गई है वहीं दूसरे का इलाज जिला चिकित्सालय उमरिया में चल रहा है.मामले में मर्ग की कायमी करके आगे की जांच करवाई की जाएगी. 

महुआ फूल बीनने को लेकर हुआ विवाद छोटे भाई ने बड़े भाई को कुल्हाड़ी से उतारा मौत की घाट
Umaria crime news
Madhya Pradesh उमरिया महुआ फूल
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!