- सीएम मोहन यादव ने लिया संज्ञान
- मानसिक प्रताड़ना का है मामला
- एक युवक और युवती पर लगाए गंभीर आरोप
- मकान पर कब्जा करने के लिए , परिवार को मिली फसाने, और जान से मरने की धमकी
विदिशा शहर के युवक सम्राट गौर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है, जिसके बाद सूबे के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस पर संज्ञान लेते हुए एक्स ट्वीट कर मदद करने का आश्वासन दिया है,
वही मध्य प्रदेश पुलिस डिपार्टमेंट द्वारा भी मामले को संज्ञान में लेकर विदिशा एसपी को एक्स पर ट्वीट किया है
विदिशा के युवक सम्राट ने वीडियो में प्रशासन से मदद करने की गुहार लगाई थी, साथ ही उसने एक युवक और महिला पर उसके मकान पर जबरदस्ती कब्जा करने की भी बात कही है, युवक ने बताया कि यह पिछले कुछ सालों से उसको परेशान कर रहे हैं और उसके घर पर कब्जा किए हुए हैं, जिनको खाली करने को लेकर उसे फसाने की और जान से मारने की धमकी दी जा रही है,
पुलिस ने इस मामले में बताया कि मामला 2017 का है, जब पहली बार फरियादी सम्राट के द्वारा थाने में आवेदन दिया था , और जिसके बाद पुलिस ने इनको कोर्ट जाने की सलाह दी थी,
लेकिन अब सम्राट जो कि लोगों के लिए मदद करते थे सम्राट ने वीडियो में बताया की पूरे परिवार को फसाने की और जान से मरने की धमकी किराएदारों ने दी है अगर उन्हे कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार बही दोनो होंगे