फोटोग्राफी के बहाने बुलाकर दुकानदार से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

फोटोग्राफी के बहाने बुलाकर दुकानदार से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा

Sub Editor

फोटोग्राफी के बहाने बुलाकर दुकानदार से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा
whatsapp

मामला  दिनांक 10.04.2024 फरियादी जगदीश मेहरा पिता संतोष मेहरा उम्र 26 साल निवासी सालीचौका थाना गाडरवाड़ा जिला नरसिंहपुर ने अपने साथी राज उर्फ ईशान पिता मुकेश कुमार सोनी उम्र 21 साल नि. सालीचौका थाना गाडरवाड़ा जिला नरसिंहपुर के साथ आकर रिपोट किया कि महेश साहू निवासी सालीचौका जिला नरसिंहपुर की फोटो स्टूडियो पर काम करते है उनके द्वारा मोबाईल नम्बर 8085355211 से की गई बुकिंग के आधार पर सेठ ने हमे फोटोग्राफी के लिए बुधनी भेजा था हम दोनों करीब 01.30 बजे ट्रेन से बुधनी आकर उक्त मोबाइल नंबर पर फोन लगाया तो 02 गाड़ियो से 04 लड़के लेने आ गए । हमें बुदनी से रेहटी रोड पर ले जाकर छुरी दिखाकर हम दोनो के मोबाईल , 350 रूपये नगर एवं फोटो खींचने वाले 02 कैमरे एवं एक चांदी का चैन कीमती 2000 रूपये की कुल समान करीब 1 लाख 85 हजार रूपये का छुड़ा लिया और चारो मोटर साईकिल से भाग गए । जिस पर थाना बुदनी में अपराध क्रमांक 136/24 धारा 420,386,34 भादवि इजाफा धारा 392 भादवि पंजीबद्ध किया गया । घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस  बुधनी टी.आई. चैनसिंह रघुवंशी  के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

 टीम द्वारा दिनांक 11/04/2024 की रात्रि में तकनीकी आधार पर मंडीदीप से घटना का मुख्य आरोपी अनिल मेहरा को पकड़ा गया । तत्पश्चात अन्य आरोपी अमन उर्फ मन्जन निवासी कस्तूरबा नगर भोपाल , विशाल राठौर निवासी बंजारी कोलार , आदर्श बाकनवार निवासी पिपरिया होशंगाबाद को गिरफ्तार किया जाकर सघन पूछताछ करने पर घटना में प्रयुक्त दोनो मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर MP 04 ZR 6238 एवं MP 04 QA 3651 बागसेवनिया थाना क्षेत्र से चुराना व चारो आरोपियो द्वारा घटना दिनांक 10.04.2024 को बुधनी क्षेत्र में फरियादी जगदीश मेहरा के साथ की गई लूट की घटना स्वीकार की । घटना का करीब 1 लाख 85 हजार रूपये का सामान एवं 02 मोटर साईकिल कीमती करीब 80 हजार रूपये की जप्त की गई । पूछताछ पर मण्डीदीप में एक मोबाईल लूट करना स्वीकार किया गया । आरोपियो को 02 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लेकर अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है। अन्य कई घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है।

नरसिंहपुर
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!