Shorts Videos WebStories search

Shahdol Crime : साथ में बैठकर पी शराब हो गया किसी बात पर विवाद दोस्त को उतार दिया मौत के घाट

Sub Editor

Shahdol Crime : साथ में बैठकर पी शराब हो गया किसी बात पर विवाद दोस्त को उतार दिया मौत के घाट
whatsapp

Shahdol Crime : शराब का नशा अपने साथ अपराध को भी लेकर आता है। जिसकी एक बानगी शहड़ोल जिले अंतिम छोर देवलोंद में देखने मिली, शराब के नशे में धुत्त दोस्त अपने ही दोस्त को पीट पीट कर हत्या कर दी, इस मामले में देवलोंद पुलिस ने हत्या करने वाले दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

देवलोद थाना के ग्राम गांड़ा निवास रामखेलावन सिंह गोड पिता बालकरण सिंह 60 वर्ष घर के सामने रहने वाले कामता सिंह गोड के साथ शराब पीने सूनसान स्थान पर चले गये, जहाँ पर दोनो ने जमकर जाम छलकाए इस दौरान जब नशा चढ़ गया तो किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि लात व घूसों से उसने रामखेलावन सिंह गोंड की जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसके मुँह व नाक से काफी खून बहने लगा, मारपीट से घायल रामखेलावन किसी कदर गिरते पडते अपने घर पहुंचा जहाँ पर उसकी मौत हो गई, रामखेलावन के मौत की खबर परिजनो ने देवलोंद थाने की पुलिस को दिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया, पुलिस ने आनन – फानन में आरोपी कामता सिंह गौड को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 302 का मामला कायम करके उसे सालाखों के पीछे भेज दिया है। इसलिए कहते है कि शराब बुरी चीज है…

Shahdol Crime : साथ में बैठकर पी शराब हो गया किसी बात पर विवाद दोस्त को उतार दिया मौत के घाट
Shahdol Crime : साथ में बैठकर पी शराब हो गया किसी बात पर विवाद दोस्त को उतार दिया मौत के घाट

वही इस पूरे मामले में ASP शहड़ोल अभिषेक दीवान का कहना है कि साथ मे बैठकर पहले दोनो ने शराब पिया फिर किसी बात को लेकर दोनो में झगड़ा हुआ , और मारपीट हुई ,जिससे गंभीर चोट लगने व ओव्हर ब्लाडिंग होने से राम खेलामन की मौत हो गई, मामला डीज़ कर आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कार्यवाही की गई है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Shahdol Crime शहडोल
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!