बुधनी के rehti तहसील के ग्राम ओड़िया सतार में मिली बुजुर्ग दंपति की हत्या उनके सगे पोते ने की थी। चौकीदार का पद पाने के लिए अपने दादा-दादी की हत्या को अंजाम दिया।पुलिस ने आरोपी पोते को गिरफ़्तार कर लिया है।
रेहटी थाना पुलिस ने ग्राम ओड़िया सतार में खेत में मिली बुजुर्ग दंपति की लाशों का खुलासा कर दिया है। बुजुर्ग दंपति की हत्या की वारदात को उनके सगे पोते ने अंजाम दिया था। चौकीदार का पद पाने के लिए आरोपी पोते मनीष मेहरा ने अनोखी लाला और कमला बाई हत्या कर दी।
पुलिस ने आरोपी पोते को गिरफ्तार कर लिया है। ग्राम सतार में 30 मई को एक खेत में बुजुर्ग दंपति की संदिग्ध लाश मिली थी गले में निशान थे पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू पढ़ताल शुरू, एसपी के निर्देशन में टीम बनाई गई जिसे सफलता मिली है।
गीतेश गर्ग, एडिशनल एसपी, सीहोर नहीं बताया कि मृतक गांव का चौकीदार था.और उसकी जगह पर उसका पोता चौकीदारी का काम करना चाहता था.लेकिन जब तक उसके दादा की NOC उसे नहीं मिलती तब तक उसे चौकीदारी की नौकरी नहीं मिल पा रही थी.इस कारण उसने अपने दादा को रात को सोते समय मौत की घाट उतार दिया.घटना के दौरान उसकी दाढ़ी में उसे हमला करते हुए देख लिया था इसलिए उसने अपनी दादी को भी मौत की घाट उतार दिया है.आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायालय में पेश कर दिया गया है.