52 वर्षीय तोसेराम कुशवाहा पर जीवन कुशवाहा समेत अन्य लोगो ने किया जानलेवा हमला, हमले में तोसेराम को आई गंभीर चोटें, उपचार के दौरान तोसेराम की मौत, जीवन कुशवाहा समेत अन्य लोगो हत्या करने का लागया आरोप, जैतपुर पुलिस ने पीट पीट कर हत्या करने वाले जीवन समेत अन्य के खिलाफ हत्या का किया मामला दर्ज, जीवन को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ, जीवन के छोटे भाई राजेन्द्र की पत्नी से म्रतक तोसेराम के रहे नाजायज संबंध, पत्नी के नाजायज संबंध को लेकर आरोपी जीवन व उसका भाई राजेन्द्र कई बार पुलिस से मामले की शिकायत कर कार्यवाही की कर रहे थे मांग, पुलिस द्वारा कार्यवाही नही करने के चलते हुई हत्या, पुलिस की लापरवाही के चलते हुई हत्या,
जैतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पैरिबहरा बस्ती के पास की घटना…