सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष को जेवर साफ करने वाले कारीगर ने लगाया 32 लाख रुपए का चूना
जबलपुर के सराफा कारोबारी और सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष को जेवर साफ करने वाले कारीगर ने 32 लाख रुपए का चूना लगा दिया।
मार्च माह में सराफा व्यवसायी शेखर राजा सराफ ने मेघनाथ पात्रा को 560 ग्राम 800 मिलीग्राम सोने के जेवर साफ करने के लिए दिए थे, जिसके चार दिन बाद ही मेघनाथ अपने घर कलकत्ता चला गया, जब राजा सराफ ने उसे जेवर वापस करने के लिए कहा तो उसने बताया कि जेवर उसकी सराफा स्थित दुकान की तिजोरी में रखे हुए हैं, जब वह कलकत्ता से वापस लौटेगा तो जेवर देगा।
कुछ दिन बाद जब कारीगर जबलपुर वापस लौटा तो उसने बताया कि तिजोरी से जेवर गायब हैं, जिसके बाद मेघनाथ ने उन जेवरों की कीमत के पैसे देने का वादा किया लेकिन चुनाव, आचार संहिता आदि का बहाना करके पैसे देने से टरकाता रहा, जिसके बाद राजा सराफ ने कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। बहरहाल पुलिस फिनिशिंग कारीगर मेघनाथ की तलाश में जुटी हुई है। माना जा रहा है कि मेघनाथ वापस कलकत्ता भाग गया है और उसने जेवर खुर्दबुर्द कर दिए हैं।