लग्जरी कार से बकरी चोरी करने वाले Umaria जिले के 2 चोर बुढ़ार से गिरफ्तार - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

लग्जरी कार से बकरी चोरी करने वाले Umaria जिले के 2 चोर बुढ़ार से गिरफ्तार

खबरीलाल Desk

whatsapp

सचमुच एमपी अजब है गजब है। ऐसी ही अजब गजब घटना शहडोल जिले के बुढार क्षेत्र से सामने है।जहां गिरोह के दो सदस्य लग्जरी कार में पालतू बकरा बकरी चोरी के फरार हो गए , जिन्हें बुढार पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा है। पकड़े गए बकरी चोर बकरा-बकरी को बकरीद के पहले बेच दिया था….

कहते हैं गाड़ियों की सवारी अक्सर बड़े लोग शान से करते हैं. उस गाड़ी से शातिर गांव-गांव जाकर लोगों की बकरी चुरा रहे हैं।

ताजा मामला शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र के वार्ड नं 12 रेस्ट हाउस के पास से सामने आया है। वही के रहने वाले शौकत अली 2 बकरा दो बकरी पाले है, जो कि 4 जून अपने बेटे मुशाहिद के हवाले बकरा बकरी छोड़कर अपनी मां का इलाज कराने शहडोल मेडिकल कालेज गए थे, उनका बेटा घर के पास बकरों को टहला रहा था, तभी एक सफेद रंग की लग्जरी कार से कुछ लोग उतरकर उसकी बकरा बकरी कार में लेकर फरार हो गए,जब तक मुशाहिद कुछ समझ पाता तब तक वे बकरा बकरी लेकर फरार हो गए।

जिसकी सूचना बेटे ने पिता को दी तब जाकर पिता ने इस घटना की शिकायत बुढार थाने में दर्ज कराई, बुढार पुलिस ने अज्ञात बकरा चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर ,घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उमरिया जिले के बरबसपुर मानपुर निवासी बकरा बकरी चोर यालम खान उर्फ लाले,अचार खान की पहचान कर कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें धर दबोचा, पकड़े गए दोनों बकरी चोरो चोरी के बकरा बकरी को बेच दिए थे, पुलिस ने चोरी के बकरा बकरी से अर्जित किया हुआ पैसा जप्त कर कार्यवाही की है।

वही इस पूरे मामले में बुढार थाना प्रभारी संजय जैसवाल का कहना है कि एक से बकरी चोरी करने वाले दो चोरों को पकड़ कर कार्यवाही की गई है।

उमरिया शहडोल
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!