- खंडवा में ट्रेक्टर चढ़ाकर किसान की हत्या
- हरसूद थाना क्षेत्र के दगडखेड़ी गांव में ट्रेक्टर से कुचल कर किसान कि हत्या
- खेत में फसल बोने और जमीन विवाद में किसान की हत्या
- सूचना पर मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी
- हरसूद एसडीओपी और हरसूद थाना पुलिस
- किसान का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
- चार आरोपी गिरफ्तार
- मामले की जांच में जुटी हरसुद थाना पुलिस।
खंडवा में ट्रेक्टर चढ़ाकर किसान की हत्या…खेत में फसल बोने और जमीन विवाद में किसान की हत्या…चार आरोपियों को पुलिस ने हिरासत मे लिया…मामले की जांच में जुटी हरसुद थाना पुलिस…
खंडवा जिले के हरसूद थाना क्षेत्र के ग्राम दगडखेड़ी में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इसमें किसान पर ट्रैक्टर चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपियों को हिरासत कर लिया है।
एसपी मनोज राय ने जानकारी देते हुए बताया कि, संदीप निवासी ग्राम दगडखेड़ी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मां सुमनबाई, पिता लखनलाल, काका नारायण, काकी रीनाबाई अपने खेत में बोवनी का काम कर रहे थे। इस दौरान भगवानदास राठौर, रमेश राठौर, प्रमोद राठौर निवासी मांदला और दिनेश मीणा निवासी बारंगी अपना बिना नंबर का ट्रैक्टर ले आए और कहने लगे कि इस जमीन पर हमारा कब्जा है। जमीन पर पहले भी हमारी फसल को इन लोगों ने ट्रैक्टर चलाकर नुकसान कर दिया था। इसी से नाराज भगवानदास ट्रैक्टर चलाकर लाया। इस दौरान काका नारायण ने भगवानदास को ट्रैक्टर खेत में चलाने से रोका तो उसने नारायण के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने चारो आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 307, 34 भादवि एवं 3 (2) (वी) एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ मामला दर्ज किया। आरोपियों को तत्काल हरसूद पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया।