शराब पीने के दौरान हुई कहासुनी में सरपंच पति ने किया फायर महिला की मौत - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

शराब पीने के दौरान हुई कहासुनी में सरपंच पति ने किया फायर महिला की मौत

खबरीलाल Desk

शराब पीने के दौरान हुई कहासुनी में सरपंच पति ने किया फायर महिला की मौत
whatsapp
  • शराब पीने के दौरान दो पक्षों में हुई कहासुनी 
  • कटीली सरपंच पति अरविन्द यादव ने किया फायर
  • गोली लगने से एक महिला की मौत, एक महिला घायल
  • 13 लोगों पर हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
  • जिगना थाना के वनवास ग्राम की देर रात की घटना

दतिया के जिगना थाना के वनवास ग्राम में शुक्रवार को शराब पीने के दौरान दो पक्षों में कहासुनी हो गई, जो गाली गलौज तक पहुंच गया, उस समय तो कुछ लोगों ने बीच बचाव करके मामला शांति करवा दिया लेकिन शनिवार को ये विवाद फिर शुरू हो गया और 

विवाद इतना बढ़ा कि वनवास ग्राम पंचायत की सरपंच का पति अरविन्द यादव ने  फायर कर दिया, अरविन्द यादव की  गोली लगने से एक महिला की मौके पर मौत हो गई जबकि एक युवती घायल हो गई, जिगना पुलिस ने  पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट पर सरपंचपति अरविन्द यादव सहित 13 लोगों पर हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश के टीमे गठित की गई हैं l

दतिया
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!