Shorts Videos WebStories search

सिवनी जिले में माँ ने बेटी को उतारा मौत के घाट फिर कुएँ में लगा दी छलाँग 

खबरीलाल Desk

सिवनी जिले में माँ ने बेटी को उतारा मौत के घाट फिर कुएँ में लगा दी छलाँग 
whatsapp
  • 2 साल की मासूम बेटी को पानी टैंक में डुबोकर मां ने उतारा  मौत के घाट
  • फिर मां ने लगाई कुएं में छलांग
  • पति ने बचाई महिला की जान

सिवनी जिले के छपारा थाना अंतर्गत सालीवाडा घोघरी गांव के चमारी टोला से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है… पति-पत्नी के विवाद के बीच मां की ममता उसे वक्त मर गई….जब एक मां ने अपने 2 साल की मासूम बेटी खुशी को पति के साथ चल रहे विवाद की चलते पानी के टैंक में डुबोकर उसे मौत के घाट उतार कर खुद कुएं में कूद गई…. 

जिसे उसके पति विशतू लाल अहिरवार ने अपनी जान पर खेलकर कुएं में छलांग लगाकर महिला सरस्वती की विशतू लाल अहिरवार ने जान बचा ली… लेकिन उसकी बेटी की जान नहीं बच पाई.. घटना के बाद पति के द्वारा छपारा पुलिस को सूचना दी गई… पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक मासूम के शव को छपारा अस्पताल लाई जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव उसके पिता को सौंप दिया… वही हत्यारी मां को छपारा पुलिस ने गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया कर दिया है…

खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!