सिविल लाइन थाना के बाय पास रोड के पास खाती बाबा कॉलोनी में रहने वाली पूजा वंशकार का रवि नामक युवक जो कि पूजा का रिस्तेदार था उसी से प्रेम प्रसंग चल रहा था, बताया जा रहा है कि पूजा के पति रवि वंशकार ने पत्नी को कई बार समझाया लेकिन वह नहीं मानी, आज पूजा का पति रवि वंशकार सब्जी आदि लेने घर से निकला तो पूजा ने अपने प्रेमी रवि को बुला लिया, पति को पहले से इस बात का शक था इसलिए वह जल्दी घर लौट आया,
Double Murder : पत्नी और उसके प्रेमी को एकसाथ देख आपा खो दिया पति कुल्हाड़ी से उतार दिया मौत के घाट
मोहल्ले के सूत्रों का यह भी कहना है कि पड़ोसी ने रवि को ये सूचना दी रवि जब घर आया तो पत्नी प्रेमी संग थी पति ने गुस्से में दोनों पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया पत्नी ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया लेकिन गंभीर रुप से घायल प्रेमी को लोग अस्पताल ले गए जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई l सिविल लाइन थाना पुलिस पति रवि के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर उसको अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर रही है l