Sagar Police Control Room पास हुआ जघन्य हत्याकांड मिली 3 लाशें - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

Sagar Police Control Room पास हुआ जघन्य हत्याकांड मिली 3 लाशें

खबरीलाल Desk

whatsapp

पुलिस कंट्रोल रूम से महज 100 मीटर की दूरी पर हुआ जघन्य हत्याकांड

एक मकान से बरामद हुई तीन लाशें

30 वर्षीय महिला और 2 बच्चियों की हुई हत्या,बच्चियों की उम्र 3 और 5 साल

धारदार हथियार से महिला का काटा गला,बेरहमी से मारा गया बच्चियों को

हत्या का कारण और आरोपी अज्ञात,

ड्यूटी से घर लौटे पति को खुले मिले थे घर के दरवाजे,पड़ी हुई थी लाशें

पुलिस के आला अधिकारी पहंचे घटना स्थल

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नेपाल पैलेस इलाके की घटना

 

ट्रपल मर्डर से फैली सनसनी,माँ सहित दो अबोध बच्चियों की हुई निर्मम हत्या,हत्या का कारण और आरोपी अज्ञात,पुलिस कंट्रोल रूम से महज दो सौ मीटर की दूरी पर हुई वारदात,

सागर में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जहां सिविल लाइन क्षेत्र स्थित पुलिस कंट्रोल रूम के ठीक सामने नेपाल पैलेस के एक घर से लहूलुहान स्थिति में मां समेत दो मासूम बच्चियों के शव मिले हैं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल में लग गई,हत्या का कारण और आरोपी अभी दोनों ही अज्ञात है,

माँ सहित दो बच्चियों की निर्ममता से की गई हत्या के इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सागर रेंज के आईजी सहित आसपास के थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची,जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय मृतिका वंदना पटैल अपने पति विशेष पटेल और दोनों बच्चियों के साथ जिनकी उम्र 3 और 8 साल है घर में निचले फ्लोर पर रहती थी, बाकी ऊपर के सभी माले में किरायेदार रहते हैं,जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल के दवाई वितरण केन्द्र में नौकरी करने वाला विशेष पटेल रात में जब नौकरी से अपने घर पहुंचा तो उसने घर में अपने पूरे परिवार के शव देखे,जिसके बाद उसने तुरंत अपने एक किरायेदार को ये बताया और पुलिस को सूचना दी गई,मृतक महिला के भाई चिराग पटेल ने बताया कि 35 वर्षीय वंदना पटेल और बड़ी बेटी 8 वर्षीय अवंतिका का शव किचिन में मिला है जिनके शरीर पर पेंचकस जैसे और धारदार किसी हथियार के निशान हैं वहीं छोटी बेटी 3 वर्षीय अन्विका का शव दूसरे कमरे में मिला है जिसे देखकर ये अनुमान लगाया जा रहा है कि जमीन पर पटककर इसकी हत्या की गई है,घटना की वजह और वारदात को अंजाम देने वाले के संबंध में अब तक कुछ पता नहीं चल सका है,घटना की जानकारी लगते ही आईजी प्रमोद वर्मा, डीआईजी सुनील कुमार जैन, प्रभारी एसपी संजीव कुमार उइके, एएसपी लोकेश कुमार सिन्हा सहित शहर के सभी थानों के प्रभारी मौके पर पहुंच गए, प्रभारी एसपी संजीव कुमार उइके ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला दर्ज करके मामले में जांच शुरू कर दी गई है।

 

सागर
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!