पुलिस के पास भी अजीबोगरीब मामले आते रहते हैं.ताजा मामलाराजस्थान के बीकानेर से है.जहां अचानक पुलिस के पास एक फोन आयादूसरी तरफ से आवाज आईकि हमें बचा लीजिएहम चोरी करने के लिए एक घर में घुसे थे.जहां लोगों ने हमें चारों तरफ से घेर लिया है.हमारी जान खतरे में है.चोरों को जब घर वालों ने चार तरफ से घेर लिया तो उन्हें लगा कि आज हमारी जान नहीं बचेगी और हमें पीट-पीटकर अधमरा कर दिया जाएगा.तत्काल चोरों के द्वारापुलिस कंट्रोल रूम में फोन लगा करके मदद की गुहार मांगी गई.
ये है पूरा मामला ?
घटना की पूरी जानकारी देते हुए कोलायत एसएचओ लखबीर सिंह ने बताया कि ग्राम बिचलाबास मेंके रहने वाले मोहनलाल की गुरुवार को अचानक मौत हो गई थी.उनकी मौत के बाद में उनके पुत्र मदनलाल घर के पास ही अन्य दो भाइयों के घर में रात गुजारने के लिए चले गए थे.लेकिन अचानक जब उन्हें कोई काम पड़ा तभी घर आए.जब वे घर आए तो घर के अंदर हलचल सुनाई दी.उन्हें लग गया कि कोई ना कोई घर के अंदर घुसा हुआ है.तत्काल बिना देर किए उन्होंने अपने घर और मोहल्ले के लोगों को आवाज देकर बुला लिया.चोरों को जब पता चला कि वे चारों तरफ से घिर चुके हैं.लेकिन आवाज देने के बाद वे बाहर नहीं निकले.बाहर मौजूद सभी लोगों के द्वारा बार-बार उन्हें चेतावनी दी जा रही थी कि घर के बाहर निकालो.
चारो तरफ से घिरा देख चोरो की सिट्टी पिट्टी गुम
अचानक एक साथ कई लोगों की आवाज सुनकर के चोरों को पता चल गया कि घर के बाहर मौजूद लोग उनकी हड्डी पसली तोड़ करके एक कर देंगे.उन्होंने सबसे पहले घर के अंदर ही एक कमरे में अपने आप को बंद कर लिया.और डायल 100 पर फोन लगा करके उन्होंने पुलिस से मदद मांगी.जाए के द्वारा जब उनसे जानकारी मांगी गई तो उन्होंने बताया कि वह सूने घर में चोरी करने के उद्देश्य से कोलायत मैं एक घर में घुसे हुए थे.और उन्हें आसपास के मोहल्ले वाले सहित गांव वालों ने घेर लिया है.उन्होंने पुलिस से कहा कि अगर पुलिस समय पर नहीं आई तो गांव वाले मुझे मार डालेंगे.हालांकि कंट्रोल रूम के द्वारा इस घटना को सबसे पहले तो मजाक समझ गया लेकिन चोरों के द्वारा जब दोबारा यही बात कही गई तो पुलिस तत्काल एक्शन में आ गईऔर पुलिस कंट्रोल रूम में तुरंत घटना की जानकारी कोलायत पुलिस को दी.घटना की जानकारी लगने के बाद ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा.
पुलिस को देखते ही चोरो ने ली राहत की सास
घटनास्थल पर जैसे ही पुलिस पहुंची पुलिस मामले की नजाकत को समझ गई.पुलिस ने आवाज देकर के उन चोरों को कमरे के बाहर निकाल.पुलिस की मौजूदगी में कुछ लोगों ने हाथ साफ करने का प्रयास भी किया.लेकिन पुलिस ने चोरों को मारपीट से बचा लिया.मौके पर चोरों के द्वारा माफी मांगी और इसकी भरपाई भी करने को कहा गया. लेकिन पुलिस ने कानूनी कार्रवाई दोनों चोरों के खिलाफ की है.एसएचओ लखबीर सिंह नहीं बताया कि इन्द्रराज (40) पुत्र धर्मपाल कुम्हार निवासी वार्ड नंबर 14 सरदार शहर,सज्जन कुमार (39) पुत्र हंसराज कुम्हार निवासी भाववाला, तहसील अबोहर,फाजिल्का को गिरफ्तार कर लिया गया है.