बहन से रिस्तेदार कर रहा था बात भाई में मार दी गोली
नरसिंहपुर में एक भाई को अपनी बहन से अपने रिश्तेदार युवक का बातचीत करना इतना बुरा लगा की भाई ने शराब दुकान में घुसकर युवक को गोली मार दी मामला गाडरवारा के पास कोडिया ग्राम का हैं जहा की अंग्रेजी शराब की दुकान पर गोली चलने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई और पुलिस ने पूरे मामले की जांच की तो पुलिस ने बताया की कोडिया शराब दुकान में कार्यरत दिनेश मेहरा नाम के युवक को गोली लगी हैं जिसका इलाज नरसिंहपुर में जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
गोली मारने वाला युवक उसका रिश्तेदार शुभम मेहरा हैं जिसे आज गाडरवारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस की माने तो शुभम मेहरा और दिनेश मेहरा आपस में दोनों रिश्तेदार हैं शुभम मेहरा की बहन से दिनेश मेहरा बात करता था शुभम मेहरा को दिनेश मेहरा से अपनी बहन से बात करना पसंद नहीं था जिसके चलते शुभम मेहरा ने दिनेश मेहरा को गोली मार दी वही पुलिस ने आरोपी शुभम मेहरा को गिरफ्तार करते हुए पूछताछ की जा रही है कि उसके पास देसी कट्टा कहां से आया और किसने दिया।