Shorts Videos WebStories search

जबरन ब्याज बसूलने वाला सूदखोर अफजल गिरफ्तार

खबरीलाल Desk

whatsapp

जबरन ब्याज की राशि वसूलने की शिकायत पर सूदखोर के खिलाफ कार्यवाही, आरोपी गिरफ्तार 50 हजार का कर्ज में 60 हजार की वसूली

अनूपपुर जिले के कोतमा पुलिस ने सूदखोर व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की हैं। सूदखोर आरोपी मो. अफजल ने 50 हजार रूपए 10 प्रतिशत ब्याज पर एक व्यक्ति को दिया था। जब उस व्यक्ति ने ब्याज सहित पैसा वापस किए, तो आरोपी ने उसका एटीएम कार्ड अपने पास रख लिया और उसे वापस नहीं कर रहा था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया।

कोतमा थाना प्रभारी सुंदरेश मरावी ने बताए कि फरियादी मोहम्मद नियाज पिता मोहम्मद इस्लाम उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड नं. 15 लहसुई ने सूदखोरी की शिकायत दर्ज कराए था। उसने बताए था कि 15 जुलाई 24 को आरोपी मो.अफजल निवासी लहसुई से पचास हजार रूपए काम के लिए 10 प्रतिशत प्रति माह के दर से कर्ज लिया था। जिसके लिए आरोपी ने A.T.M. कार्ड अपने पास रख लिया था । मूलधन सहित कुल साठ हजार रूपए आरोपी को दिया था । अपना A.T.M.कार्ड मो.अफजल से वापस मांगने पर वापस नही कर रहा है, बोलता है अभी मेरे दिए हुए कर्ज के रूपए का ब्याज बाकी है । यदि ब्याज का पूरा रूपये नही मिलेगा तो A.T.M. कार्ड नही दूंगा ,ज्यादा बोला तो जांन से मारकर खत्म कर दूंगा। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

अनूपपुर
खबरीलाल Desk