Highlights
- एक युवती के साथ आए दो युवकों पर मारपीट का आरोप
- घटना का वीडियो हुआ वायरल
- जांच में जुटी पुलिस
खंडवा में एक रिटायर्ड डॉक्टर के साथ उनके क्लिनिक पर मारपीट की गई है। युवती ने उन अभद्रता का आरोप लगाकर गाली-गलौज की। बुजुर्ग डॉक्टर ने गालियां देने से मना किया तो युवती और उसके साथ आए दो युवकों ने मारपीट शरू कर दी। ये देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। घटना का वीडियो CCTV कैमरे में कैद हो गया। वही मामले को लेकर डॉक्टर ने मोघट थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि, एक युवती दो साथियों के साथ पड़ावा स्थित डॉक्टर डॉ. एसएल गुप्ता के क्लीनिक में आई और हंगामा करने लगी ये देख लोगों ने उन्हें पकड़ना चाहा तो युवती ने कहा कि डॉक्टर ने मेरे साथ अभद्रता की है। वही डॉ, गुप्ता ने कहा कि आरोप बेबुनियाद हैं। युवती इलाज के लिए क्लीनिक आई थी, उसने कहा मुझे बुखार है। मैंने उसके हाथ की नब्ज पकड़कर चैक किया। तब मेरी पत्नी और एक अन्य महिला भी क्लीनिक में थी। मेरे क्लीनिक पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। युवती के आरोप बेबुनियाद हैं। डॉ. गुप्ता के साथ उनकी पत्नी और शहर के अन्य डॉक्टर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराने मोघट थाने पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराई है। वही मोघट थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।