Shorts Videos WebStories search

Khandwa News : चिट्ठी में लिखकर भेज तलाक तलाक तलाक !

Sub Editor

whatsapp

ट्रिपल तलाक का अनोखा मामला…बड़वानी के रहने वाले युवक ने खंडवा में रह गई अपनी पत्नी को डाक से पत्र भेजकर दिया तीन तलाक… पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुस्लिम महिला अधिनियम 2019 की धारा 4 में दर्ज किया मामला..

खण्डवा में तीन तलाक का मामला सामने आया है बड़वानी के रहने वाले एक युवक ने अपने पत्नी को डाक के माध्यम से तीन तलाक का पत्र भेजा है। पीड़ित महिला की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने मुस्लिम महिला अधिनियम 2019 की धारा 4 के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी ने अपनी पत्नी को तीन माह तक 3 पत्र भेजकर “तलाक की प्रक्रिया के माध्यम से तलाक दे दिया। जबकि, पत्नी इस तलाक से सहमत नहीं है। दोनों पक्षों ने आरोप-प्रत्यारोप लगाए हैं। वही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर रही है।

बड़वानी में रहने वाले महिला के पति वसीम तिगाले के खिलाफ केस दर्ज किया है। दंपती की शादी के बाद से ही उनके रिश्ते ठीक नहीं थे, दोनो के बीच विवाद हमबार बार होने लगे थे। दो साल से पत्नी मायके में रह रही है। महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया कि तीन माह में 3 पत्र भेजकर पति ने तीन तलाक दे दिया। इस तरह पति ने तीन तलाक देकर पत्नी को प्रताड़ित किया और उन्हें पत्नी मानने से इनकार कर दिया है। वही महिला के पति वसीम का कहना है की मैंने तत्काल 3 बार तलाक बोलकर (तलाक ए बिद्दत) तलाक नहीं दिया। मैंने मुस्लिम लॉ के हिसाब से तलाक ए-हसन प्रक्रिया (तीन माह में तीन पत्र भेजकर) तलाक दिया है। क्योंकि, मैं अपनी पत्नी से 2019 से परेशान हूं। वह मुझसे पैसे की मांग कर रही हैं। जब रुपए देने से इनकार किया तो झूठे केस में फंसा रही है।

खंडवा कोतवाली टीआई अशोक सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया की 27 वर्षीय महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुस्लिम महिला अधिनियम 2019 की धारा 4 के तहत केस दर्ज कर किया है। महिला का पति बड़वानी जिले का रहने वाला है। जिसने अपनी पत्नी को डाक के माध्यम से तीन बार तलाक का पत्र भेजा है। मामले की जांच की जा रही है।

Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!