Shahdol Crime : रेलवे के कबाड़ के साथ हकीम उर्फ कुक्कू कबाड़ी गिरफ्तार - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

Shahdol Crime : रेलवे के कबाड़ के साथ हकीम उर्फ कुक्कू कबाड़ी गिरफ्तार

खबरीलाल Desk

whatsapp

अजय/शहडोल : संभाग में कबाड़ का तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शहडोल संभाग के अनूपपुर ,उमरिया और शहडोल मुख्यालय में कई कबड्डी सक्रिय हैं जो रातों-रात बड़े से बड़ी चोरी करवा करके कबाड़ के इस गोरख धंधे को अंजाम देते हैं।

ताजा मामला शहडोल मुख्यालय से जुड़े एक कबड्डी का है जिसे आरपीएफ ने मुखबिर की सूचना पर उमरिया जिले के घुनघुटी चौकी क्षेत्र में पकड़ा है। उक्त आरोपी के द्वारा रेलवे विभाग का कबाड़ अवैध रूप से चोरी करके खपाने के लिए जबलपुर ले जाया जा रहा था।

रेलवे प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार रेल्वे का कबाड़ ले कर जा रहा हकीम उर्फ कुक्कू कबाड़ी को नीले रंग के अशोक लीलैंड मिनी ट्रक वाहन में कबाड़ ले जाते उमरिया जिले के घुनघुटी सुभाष ढाबा कें पास RPF की टीम ने पकड़ा है। आरोपी उक्त रेलवे के अवैध कबाड़ को शहडोल से जबलपुर ले जा रहा था।

अनूपपुर उमरिया शहडोल
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!