25.1 bhopal
Subscribe
होम देश विदेश स्टेट न्यूज राजनीति ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

शादी समारोह में एचडी ड्रग्स की डिलीवरी करने राजस्थान से आए युवक को क्राइम ब्रांच ने दबोचा

शादी समारोह में एचडी ड्रग्स की डिलीवरी Highlights  शादी समारोह में शामिल युवकों ने आर्डर किया था युवक को  इंदौर में ऑर्डर पर राजस्थान से आ रहे मादक पदार्थ के साथ युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार 25 ग्राम से ...

Photo of author

आदित्य

शादी समारोह में एचडी ड्रग्स की डिलीवरी करने राजस्थान से आए युवक को क्राइम ब्रांच ने दबोचा 

शादी समारोह में एचडी ड्रग्स की डिलीवरी

Highlights 

  • शादी समारोह में शामिल युवकों ने आर्डर किया था युवक को 
  • इंदौर में ऑर्डर पर राजस्थान से आ रहे मादक पदार्थ के साथ युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • 25 ग्राम से अधिक मात्रा में एचडी ड्रग्स बरामद किया गया है 
  • क्राइम ब्रांच विभिन्न पहलुओं पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है 
  • पब बार और पार्टियों के अलावा शादी समारोह में भी आर्डर किया जा रहा मादक पदार्थ
  • ऑर्डर करने वाली युवकों की भी तलाश कर रही है पुलिस

मध्य प्रदेश में राजस्थान राज्य से लगातार मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं और इसी के तहत फिर एक बार राजस्थान से 25 ग्राम मादक पदार्थ की तस्करी करने के लिए इंदौर पहुंचे युवक को क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किया गया है जिसमें उसने पूछताछ में बताया कि वह शादी समारोह में मादक पदार्थ देने जा रहा था…,।

अभी तक पब बार और सार्वजनिक रूप से होने वाली पार्टियों में मादक पदार्थ की तस्करी से जुड़े हुए मामले सामने आ रहे थे लेकिन पहली बार शादी समारोह में शामिल युवकों को द्वारा मादक पदार्थ की डिमांड की गई और उन्हीं की डिमांड को पूरा करने के लिए शाद नामक युवक राजस्थान से इंदौर पहुंचा था और उन्हें सप्लाई करने ही जा रहा था कि तभी क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आ गया शाद शेख मूल रूप से राजस्थान के झालावाड़ का रहने वाला है अब क्राइम ब्रांच उसे बारीकी से पूछताछ में जुड़ी हुई है तो वहीं वह जिन युवकों के संपर्क में था उनकी भी जांच पड़ताल की जा रही है लेकिन जिस तरह से राजस्थान मार्ग से मध्य प्रदेश की विभिन्न जिलों में मादक प्रदार्थ की तस्करी से जुड़े हुए मामले सामने आते हैं वह चिंता का विषय बनी हुई है पुलिस आने वाले दिनों में राजस्थान से आने वाले मादक पदार्थ को लेकर बड़ी कार्रवाई की बात कह रही है.

Leave a Comment