शराबी पति ने गृहस्थी में मार दी माचिस सोने चांदी सहित कपड़े जलकर खाक
पति पत्नी के विवाद पर शराबी पति ने घर में लगाई आग, ग्रहस्ती का सामना जलकर खाक, पुलिस के रही तलास
जिले में गली-गली बिकने वाली अवैध शराब सी केवल अपराध बढ़ रहे हैं इसके साथ-साथ लोग दिन-ब-दिन गरीब होते जा रहे हैं। एक और जहां पारिवारिक कलह बढ़ रही है वही आए दिन विवाद भी हो रहे हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश की शहडोल जिले का ही है।जहाँ शहडोल जिले में बेहद ही हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है, जहा एक शराबी पति मामूली सी बात पर पत्नी की पिटाई कर घर में आग लगा दिया, जिससे ग्रहस्ती का सारा सामान नगदी जेवरात जलकर खाक हो गया, गनीमत रही कि घर के अंदर रखा गैस सिलिंडर खाली था, जिससे कोई बड़ी घटना होने से टल गई। घटना के बाद पत्नी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पति मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले पर पड़ताल शुरू कर दी है …
देखिए वीडियो
ज़िले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के घोरषा गांव के रहने वाले शराब के नशे धुत्त पति राम सजीवन का पत्नी शकुंतला बाई से किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिससे नाराज पति घर का सारा सामान इकट्ठा कर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दिया, जिससे देखते ही देखते ग्रहस्ती का सारा सामान नगदी जेवरात जलकर खाक हो गया, गनीमत रही कि घर के अंदर रखा गैस सिलिंडर खाली था, जिससे कोई बड़ी घटना होने से टल गई।
इस घटना के दौरान पत्नी व उसका बेटा उसे ऐसा करने से रोकने का प्रयास किए तो उसने दोनों के साथ मारपीट की, जिससे आहत मां बेटे ने मामले की शिकायत ब्यौहारी थाने में दी है, शिकायत पर से ब्यौहारी पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है ।