एंबुलेंस में हो रहा अवैध शराब का परिवहन 45 पेटी अवैध शराब जप्त
एंबुलेंस में अपने मरीज को जाते हुए देखा होगा, गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक ले जाते हुए देखा होगा इतना ही नही एंबुलेंस का सायरन सुनते ही लोग उसे इमरजेंसी वाहन समझते हुए साइड दे देते हैं लेकिन जब एंबुलेंस में अवैध धंधा शुरू हो जाए तो इसे आप क्या कहेंगे जी हां हम आपको दिखाएंगे कि नरसिंहपुर में एंबुलेंस में अवैध शराब का परिवहन हो रहा है और करेली पुलिस ने घेराबंदी करते हुए एक एंबुलेंस से 45 पेटी अवैध शराब जप्त की है।
मामला करेली थाना अंतर्गत गाडरवारा रोड का है जहां पर आरोपी एंबुलेंस गाड़ी में अवैध शराब भरकर गाडरवारा की ओर से नरसिंहपुर की ओर आ रहे थे तभी करेली पुलिस ने एम्बुलेंस को पकड़ लिया , पकड़ी गई एंबुलेंस में 45 पेटी अवैध शराब की मिली जिसकी कीमत दो लख पचास हजार रुपए की बताई जा रही है वहीं पुलिस ने पकड़े गए दो आरोपी विजय श्रीवास और बबलू ठाकुर को न्यायालय पेश कर दिया है और फरार आरोपी शैलेंद्र पटेल की तलाश जारी है वही तीनों आरोपियों पर पुलिस ने 34/2 आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए एंबुलेंस क्रमांक एमपी 20 DA 0531 को जप्त कर लिया हैं।