Highlights
- जामतारा की तर्ज पर मंदसौर में चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर
- राज्य सायबर पुलिस ने मंदसौर में छापामार कार्रवाई कर फर्जी कॉल सेंटर का किया पर्दाफाश
- फर्जी कॉल सेंटर से 21 लोग गिरफ्तार 17 युवती और 4 युवक शामिल
- शेयर ट्रेडिंग के नाम पर डायमंड रिसर्च कंपनी बनाकर ALGO APP के माध्यम से की जा रही थी ठगी
- करीब 40 मोबाइल सिमकार्ड लेपटॉप कंप्यूटर बैक खाते जब्त
- राज्य सायबर पुलिस मामले में जल्द और खुलासे की जता रहे संभावना
शेयर ट्रेडिंग के नाम पर डायमंड रिसर्च कंपनी बनाकर ALGO APP के माध्यम से इनवेस्टमेंट करने पर कम समय में ज्यादा मुनाफा का झांसा देकर ठगी करने वाले मंदसौर से संचालित फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है मंदसौर जिले के शामगढ़ में पंजाबी कोलोनी में एक फर्जी कॉल सेंटर संचालित हो रहा है जिसमें 20-25 कर्मचारी कार्यरत होकर, लोगों को फेक कोल के माध्यम से ठग रहे है आम लोगों से ठगी की शिकायत पर गंभीरता पूर्वक लेते हुए तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके 21 लोगों को गिरफ्तार किया ये लोग शेयर बाजार में इनवेस्टमेंट के नाम पर फर्जी डायमंड रिसर्च कंपनी बनाकर ALGO TRADING एप के माध्यम से निवेश के नाम पर ठगी कर रहे थे.
आरोपियों द्वारा अब तक कितने लोगों को ठगा है और उनकी गाढ़ी कमाई का पैसा कहाँ-कहाँ और किन-किन accounts में रखा है, का किया जा रहा है तकनीकी अनुसंधान लंबे समय से संचालित कॉल सेंटर द्वारा बड़ी संख्या में लोगों को ठगे जाने की है आशंका जप्त मोबाइल व सिम कार्ड से जानकारी प्राप्त करने के लिए किया जाएगा मोबाइल फोरेंसिक का उपयोग।